आयुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण रैकिंग में सुधार के लिए अधिकारियों को किया मोटिवेट
तैयारियों में जुटा निगम ग्रेटर
जहां पर निर्माणाधीन भवनों पर कहीं भी ग्रीन नेट नहीं होने पर चालान करने, अवैध निर्माण, अस्थाई अतिक्रमणों पर भी कार्रवाई करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
जयपुर। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय की ओर से देशभर के स्वच्छ शहरों की रैकिंग निर्धारण के लिए चलाए जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर निगम जयपुर ग्रेटर की रैकिंग में सुधार के लिए आयुक्त रुकमणि रियाड़ ने अधिकारियों को अच्छा कार्य करने के लिए मोटिवेट किया। निगम ग्रेटर मुख्यालय में स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त रियाड़ ने जोन उपायुक्तों के साथ ही सफाई कार्य से जुड़े अधिकारियों से सफाई व्यवस्था का फीडबैक लिया और खामी मिलने पर अधिकारियों को तत्काल उसका निस्तारण करने के निर्देश दिए। गीले और सूखे कचरे का पृथक्करण आवश्यक है। इसलिए प्रत्येक नागरिक गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करके ही हूपर में डालें तथा इसे प्रतिदिन अपनी आदत में डाले। जहां पर निर्माणाधीन भवनों पर कहीं भी ग्रीन नेट नहीं होने पर चालान करने, अवैध निर्माण, अस्थाई अतिक्रमणों पर भी कार्रवाई करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक, ट्रांसपोर्ट हब, टूरिस्ट, धार्मिक और कॉमर्शियल स्थानों पर डस्टबिन की व्यवस्था करने, सिटी प्रोफाइल एरिया से सीएनडी वेस्ट हटाने के लिए अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।
यह भी दिए अधिकारियों को निर्देश
आयुक्त ने शहर में अवैध बैनर, होडिंग्स, पोस्टर हटाने के लिए अभियान चलाने के साथ ही सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई करने तथा टूटे हुए डस्टबिन को ठीक करने या नए लगाने, पार्कों में ग्रीनरी लगाने तथा पार्कों के रखरखाव के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छी रैकिंग हम सह सभी प्रयास एवं आमजन के सहयोग के बिना संभव नहीं है। ऐसे में अधिकारी तत्परता से काम करने के साथ ही आमजन को भी जागरूक करें।
Comment List