रात में बुजुर्ग ज्वैलर की गिरफ्तारी से व्यापारियों में रोष, मुख्यमंत्री और पुलिस डीजीपी से की पुलिस की शिकायत
72 वर्षीय ज्वैलर देव प्रकाश खंडाका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
ज्वैलर्स और सर्राफा व्यापारियों ने पुलिस की ओर से किशनपोल बाजार में नेमप्रकाश खंडाका ज्वैलर्स के संचालक देव प्रकाश खंडाका की गिरफ्तारी पर रोष जताया है
जयपुर। ज्वैलर्स और सर्राफा व्यापारियों ने पुलिस की ओर से किशनपोल बाजार में नेमप्रकाश खंडाका ज्वैलर्स के संचालक देव प्रकाश खंडाका की गिरफ्तारी पर रोष जताया है। सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी की ओर से शनिवार को बैठक की गई जिसमें अध्यक्ष कैलाश मित्तल, महासचिव मातादीन सोनी के साथ पीड़ित परिवार के सदस्य संत कुमार खण्डाका भी शामिल हुए। गौरतलब है कि ग्राहक से चोरी का आठ ग्राम सोने का आइटम खरीदने के आरोप में शुक्रवार रात 9 बजे 72 वर्षीय ज्वैलर देव प्रकाश खंडाका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल का कहना है कि सर्राफा खरीद और बेचान का ही व्यापार है। इसमें ग्राहक सोना-चांदी खरीदते भी हैं और बेचते भी हैं। यही सदियों पुराने व्यापार का पैटर्न है।
इसमें अभी तक सरकार ने कोई तरीका विकसित नहीं किया है, जिससे पता लगाया जाए कि ग्राहक का पुराना आभूषण चोरी का है या नहीं। इस मामले में भी ग्राहक से पुराना जेवर लेकर नया जेवर दिया गया और दोनों सौदे बाजार भाव पर हुए सौदे का पूरा बिल दिया गया और बिल पर पूरे लेन-देन का विवरण है। ग्राहक से जो जेवर खरीदा गया उसकी कीमत बाजार भाव के अनुसार है, जिसकी जांच की जा सकती है।
ऐसे में बुजुर्ग और बीमार ज्वैलर को रात 9 बजे गिरफ्तार कर हवालात में डालना पूरी तरह से अमानवीय और संवेदनहीन है। हमने पुलिस कार्रवाई के खिलाफ मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक और जयपुर कमिश्नर से इस मामले में संज्ञान लेने की अपील की है।

Comment List