पीक ऑवर्स में ट्रिपिंग और बिजली गुल होने से आमजन परेशान : शहर में पानी का प्रेशर भी कम हुआ, अंतिम छोर तक नहीं मिल पा रहा पर्याप्त पानी

पेयजल व्यवस्था भी गड़बड़ाई

पीक ऑवर्स में ट्रिपिंग और बिजली गुल होने से आमजन परेशान : शहर में पानी का प्रेशर भी कम हुआ, अंतिम छोर तक नहीं मिल पा रहा पर्याप्त पानी

घरों और दफ्तरों में एसी का प्रयोग काफी बढ़ रहा है और पीक ऑवर्स में एसी-कूलर सहित अन्य बिजली उपकरण चलते ही बिजली का लोड बढ़ने लगता है।

जयपुर। भीषण गर्मी के बीच बिजली की डिमांड में भी फिर से इजाफा हो गया है। बिजली की बढ़ती डिमांड के अनुपात में शहर का बिजली तंत्र लोड नहीं झेल पा रहा है। इसके कारण शहर में बार-बार बिजली गुल होने और ट्रिपिंग की शिकायतें दोगुनी हो गई हैं। दोपहर 12 से 3 बजे और शाम 8 बजे से रात दो बजे के बीच पीक ऑवर्स में बिजली गुल होने की शिकायतें कॉल सेंटर पर सबसे ज्यादा आ रही हैं। शहर के जगतपुरा, प्रतापनगर, सांगानेर, झोटवाड़ा, मानसरोवर सहित बाहरी इलाकों में बिजली गुल की शिकायतें ज्यादा दर्ज हो रही हैं। 

पेयजल व्यवस्था भी गड़बड़ाई
पेयजल व्यवस्था भी चरमरा रही है। अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। बढ़ती गर्मी के साथ ही पानी की मांग में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है, वहीं मांग के अनुपात में पानी नहीं मिलने से आमजन परेशान है। सप्लाई के दौरान प्रेशर कम आने की शिकायतें तेजी से बढ़ रही हैं। बीसलपुर सिस्टम से हो रही सप्लाई बढ़ती मांग के अनुपात में नाकाफी साबित हो रही है। शहर के झोटवाड़ा, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, चारदीवारी सहित अन्य इलाकों में पानी की मांग तेजी से बढ़ी है। लोगों ने कम दबाव और सप्लाई घटने की शिकायतें भी पीएचईडी दफ्तरों में पहुंचाना शुरू कर दिया है। हालांकि विभाग के इंजीनियरों ने मांग के अनुपात में शहर में सप्लाई पर्याप्त होने का दावा किया है, लेकिन हकीकत में सप्लाई को बढ़ाए जाने की काफी हद तक जरूरत है।

ये है वजह घरों और दफ्तरों 
घरों और दफ्तरों में एसी का प्रयोग काफी बढ़ रहा है और पीक ऑवर्स में एसी-कूलर सहित अन्य बिजली उपकरण चलते ही बिजली का लोड बढ़ने लगता है। इसके चलते ट्रांसफार्मरों के फ्यूज उड़ जाते हैं। इससे कॉलोनियां अंधेरे में डूबने लगती हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News

दिल्ली में अब जवाबदेही के साथ होगा काम : कोई भी काम नहीं रहेगा अधूरा, रेखा गुप्ता ने कहा- हर मांग होगी पूरी दिल्ली में अब जवाबदेही के साथ होगा काम : कोई भी काम नहीं रहेगा अधूरा, रेखा गुप्ता ने कहा- हर मांग होगी पूरी
यह चौपाल ना केवल आम नागरिकों से संवाद का माध्यम बनेगी, बल्कि यह शासन और जनता के बीच की दूरी...
टीकाराम जूली का भाजपा सरकार पर हमला : मनमोहन सिंह के अपमान पर माफी मांगे राधमोहन, कहा- विद्वान व्यक्तित्व पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाला भाजपा की संकीर्ण सोच और विद्वेषपूर्ण राजनीति का प्रतीक
प्रदेश के कई जिलों में बारिश : 2 दिन भारी बारिश की चेतावनी, बीसलपुर बांध का बढ़ा जलस्तर 
कांग्रेस ने की मनरेगा मजदूरी बढ़ाने की मांग : 15 दिन में हो भुगतान, जयराम रमेश ने कहा- तकनीकी प्रयोग के कारण मजदूरों को हो रही है परेशानी 
बागडे ने ली उच्च शिक्षा में गुणवत्ता से संबंधित विशेष समीक्षा बैठक, कहा- विद्यार्थियों को मिले पाठयपुस्तकों के अलावा दूसरे विषयों का सम सामयिक ज्ञान
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 48 ग्राम स्मैक के साथ 2 महिला तस्कर गिरफ्तार
रूसी महिला पर बच्चे के साथ फरार होने का आरोप, सुप्रीम कोर्ट ने दिया लुकआउट नोटिस जारी करने का निर्देश