एसपी कम्यूनिटी पुलिसिंग के दौरे में 50 प्रतिशत थानों के स्वागत कक्ष में मिली कमियां

जिला एसपी को दी जानकारी

एसपी कम्यूनिटी पुलिसिंग के दौरे में 50 प्रतिशत थानों के स्वागत कक्ष में मिली कमियां

प्रदेश में कम्यूनिटी पुलिसिंग को मजबूत करने के उद्देश्य से थानों का विजिट किया जा रहा है।

जयपुर। प्रदेश में थानों के स्वागत कक्ष, सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र और ग्राम रक्षक की मॉनिटरिंग और उनके लागू होने के मौके पर हालात जानने के लिए पुलिस अधीक्षक कम्यूनिटी पुलिसिंग पंकज चौधरी लगातार थानों के दौरे कर रहे हैं। अब तक करीब 65 थानों का दौरा कर चुके चौधरी की जांच में करीब 50 प्रतिशत थानों के स्वागत कक्षों में संतोषजनक काम मिला है जबकि 50 प्रतिशत स्वागत कक्षों में कमियां पाई गई हैं। इन कमी से संबंधित जिला एसपी को अवगत कराया गया है।
आईपीएस चौधरी 11 अक्टूबर 2022 से 15 जुलाई 2024 तक नौ रेंज के 21 जिलों के 45 थानों का विधिवत निरीक्षण व करीब 20 हाईवे पर स्थित थानों के स्वागत कक्षों का औचक निरीक्षण कर चुके हैं। हालांकि अधिकारियों की इस विजिट से थानों के स्वागत कक्षों की कमियां दूर की गई हैं और थानों से संबंधित लोगों से संवाद बेहतर हुआ है। 

यह मिली कमियां
जानकारी के अनुसार थानों के स्वागत कक्ष में कहीं रसीद बुक नहीं थी। कहीं सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए थे तो कहीं सूचना संबंधी फ्लैक्स नहीं लगाए गए थे। आगुन्तक रजिस्टर भी मैन्टेन नहीं किया गया था। इन सभी कमियों को दूर करने के तत्काल निर्देश दिए गए हैं। 

इन थानों का कर चुके हैं दौरा
आईपीएस चौधरी बांसवाड़ा जिले के कोतवाली, प्रतापगढ़ के कोतवाली, उदयपुर के गोगुन्दा, हिरणमगरी, सविना, राजसमंदर के नाथद्वारा, कांकरोली, करौली के कैलादेवी, भरतपुर में बयाना, जैसलमेर में कोतवाली, सदर जैसलमेर, बाड़मेर के सदर बाड़मेर, जयपुर पूर्व के बस्सी, सांगानेर, बजाज नगर, तूंगा, जयपुर पश्चिम के बगरू, चौमूं, झोटवाड़ा, करणी विहार, जयपुर उत्तर के आमेर, नाहरगढ़, विद्याधर नगर, सुभाष चौक, जयपुर दक्षिण के मुहाना, सोडाला, चाकसू, श्याम नगर, महेश नगर, दौसा के बांदीकुई, कोटपुतली-बहरोड़ के पनियारा, कोटपुतली, नीमराणा, जयपुर ग्रामीण के फुलेरा, सांभर, रेनवाल, जोबनेर, अलवर के अरावली विहार, विजय मंदिर, कोटा शहर के बोरखेड़ा, कोटा ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक कार्यालय, हनुमानगढ़ के हनुमानगढ़ जंक्शन व पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बीकानेर के महाजन, केकड़ी के भिनाय और सरवाड़ का दौरा कर चुके हैं। 

प्रदेश में कम्यूनिटी पुलिसिंग को मजबूत करने के उद्देश्य से थानों का विजिट किया जा रहा है। अब तक किए गए दौरों में करीब 50 प्रतिशत थानों में स्वागत कक्ष का काम संतोषजन मिला जबकि 50 प्रतिशत में कई कमियां पाई गई हैं। हालांकि विजिट से थानों के स्वागत कक्षों के हालात सुधरे हैं। वहीं निरीक्षण के दौरान हो रहे संवाद से सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। इन्हें उच्चाधिकारी संज्ञान मे ले रहे हैं। 
पंकज चौधरी, एसपी कम्यूनिटी पुलिसिंग

Read More अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत : जीवित बता कोटा रेफर किया, परिजनों का हंगामा

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री ही संसद की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं।...
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण
आम आदमी की जेब पर फिर पड़ेगी की महंगाई की मार, थोक मुद्रास्फीति की दर लगातार दूसरे महीने शून्य से नीचे
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, बिना नंबर की क्रेटा कार व 49 हजार नकद बरामद
दरभंगा से लगातार हैं 6 बार के विधायक संजय सरावगी बने बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, जिम्मेदारी मिलते ही दिया संगठन को मजबूत करने का संदेश
कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल, एक दिवसीय विशेष सत्र की रणनीति पर होगी चर्चा