बांग्लादेशियों के आधार कार्ड बनाने वाला ई-मित्र संचालक व एक बांग्लादेशी गिरफ्तार
सरगना सोहाग खान से पूछताछ चल रही है
45 साल के बांग्लादेशी का आधार कार्ड 18 साल के युवा की उम्र का तैयार कर दिया
जयपुर। भांकरोटा थाना पुलिस ने बांग्लादेशियों के आधार कार्ड बनाने वाले ई-मित्र संचालक और एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है। ई-मित्र संचालक का भाई फरार है। आरोपी ई-मित्र संचालक पर फर्जी तरीके से 45 साल के बांग्लादेशी का आधार कार्ड मात्र 18 साल की उम्र के युवा का तैयार करने का आरोप है। डीसीपी पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि आरोपी बांग्लादेश निवासी नोजू फकीर पुत्र ओहाब फकीर हाल निवास भांकरोटा और फिरोज कुरैशी (38) निवासी सीकर हाउस चांदपोल बाजार को गिरफ्तार किया है। आरोपी फिरोज कुरैशी ई-मित्र संचालक है, जिसने फर्जी तरीके से आरोपी नोजू फकीर का 18 साल का आधार कार्ड बना दिया था, जबकि उसकी उम्र 45 साल है। आरोपी फिरोज कुरैशी ने अभी पुलिस अभिरक्षा में चल रहे तीसरे आरोपी सोहाग खान के घर का पता आधार कार्ड में देकर आधार कार्ड बनाया था।
कैसे खुला मामला
थानाधिकारी मनीष गुप्ता के अनुसार 20 अक्टूबर को मुखबिर ने सूचना दी कि संदिग्ध बांग्लादेशी भांकरोटा थाना इलाके में निवास कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी सोहाग खांन और उसके परिवार के 12 सदस्यों से पूछताछ की तो उनके पास बांग्लादेश के साथ ही भारत के कई दस्तावेज मिले। इन्होंने फर्जी तरीके से दस्तावेज बना रहे हैं।
पुलिस ने आरोपी सोहाग खान सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें से पांच को जेसी भेज दिया। जबकि एक आरोपी सोहाग खान पुलिस अभिरक्षा में है। पकड़े गए 12 में से छह नाबालिग और एक दिव्यांग को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को भेज दिया गया। पुलिस पूछताछ में सोहाग खान ने बताया कि मनोज मंडल से मिलकर नोजू फ कीर निवासी बांग्लादेश ने फ र्जी आधार कार्ड फि रोज कुरेशी और उसके भाई मोहम्मद आमिर उर्फ राजा से बनवाए हैं। इस पर पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनवाने वाले आरोपी फि रोज कुरैशी को चांदपोल बाजार से गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका भाई मोहम्मद आमिर फरार है।
नौकरी का झांसा देकर जयपुर बुलाया
पुलिस जांच में सामने आया कि बांग्लादेशी नोजू को जनवरी में नौकरी का झांसा देकर जयपुर बुलाया था। सरगनाओं ने उससे कितने रुपए लिए अभी तक इस बारे में जांच चल रही है।
बॉर्डर से घुसा भारत में
आरोपी नोजू से पूछताछ में सामने आया कि वह कोलकाता निवासी मनोज मंडल के द्वारा भारत से लगने वाली बांग्लादेश की बॉर्डर से अंदर घुसा था। मनोज मंडल अन्य लोगों को भी अवैध तरीके से भारत में ला चुका है। हालांकि, उसे पकड़ने के बाद ही खुलासा होगा कि अब तक वह कितने बांग्लादेशियों को भारत ला चुका है। पकड़े गए 11 बांग्लादेशियों को केंद्रीय गृह विभाग से अनुमति मिलने के बाद इन सभी को वापस इनके देश भेजा जाएगा। सरगना सोहाग खान से पूछताछ चल रही है।

Comment List