शिक्षा विभाग ने पहले तबादलों के जारी किए आदेश, फिर किए निरस्त

इन आदेशों को वापस लिया

शिक्षा विभाग ने पहले तबादलों के जारी किए आदेश, फिर किए निरस्त

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की आपसी खींचतान  के चलते शिक्षा विभाग ने लिया फैसला

जयपुर। शिक्षा विभाग में शिक्षकों की तबादला सूची जारी हुई, लेकिन महज कुछ घंटे बाद ही सूची निरस्त कर दी गई। यह सब शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के आपस में खींच तान के चलते हुआ है। प्रदेश में तबादलों पर प्रतिबंध के बावजूद शिक्षा विभाग में व्याख्याता और तृतीय श्रेणी शिक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई। सूची के आउट होने के साथ ही जयपुर तक हलचल हुई, जिसके बाद तत्काल ही तबादला सूची को निरस्त कर दिया गया।

शिक्षा निदेशालय की इस तबादला सूची में व्याख्याता और तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादला किए गए, लेकिन इन तबादला सूची के जारी होने के बाद शिक्षा निदेशालय से लेकर जयपुर तक हलचल हुई और उच्च स्तर पर मिले आदेशों के बाद शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने अपने जारी आदेशों को वापस प्रत्याहारित कर लिया।

तबादलों के बाद सचिवालय की गलियारों में जमकर चर्चा हुई। साथ ही उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए भी सरकार ने इन तबादलो को वापस लेने का फैसला किया। शिक्षा विभाग में प्रतिबंध के बावजूद तबादला होने की बात केवल निदेशालय तक सीमित नहीं रही। यही कारण रहा कि तबादला आदेश जारी होने के तुरंत बाद यह खबर फैल गई और इसको लेकर उच्च स्तर पर चर्चा हुई, जिसके बाद इन आदेशों को वापस लिया। मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने भी इसको निरस्त करने के लिए शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा था।

Post Comment

Comment List

Latest News

2024 के दिसम्बर में जंतर-मंतर स्मारक में बढ़े 34 हजार 893 पर्यटक, वहीं अल्बर्ट हॉल में दिखी मामूली बढ़ोतरी  2024 के दिसम्बर में जंतर-मंतर स्मारक में बढ़े 34 हजार 893 पर्यटक, वहीं अल्बर्ट हॉल में दिखी मामूली बढ़ोतरी 
पर्यटकों को मोम की दुनिया के रूप में जयपुर वैक्स म्यूजियम को भी निहारने का मौका मिलता है।
अब जिला अध्यक्षों के चुनाव में जुटी भाजपा, तय होना है निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष 
दिल्ली : नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला शुरू, कांग्रेस में शामिल हुए आप नेता पठानिया और मोनिका
विधानसभा सत्र की तैयारी को लेकर बैठक लेंगे वासुदेव देवनानी 
भजनलाल शर्मा ने गुरु गोविन्द सिंह जयंती पर दी शुभकामनाएं
कश्मीर में 4-लेन बाईपास का काम पूरा, बाजारों के कारण होने वाली रुकावटों को पुल करेंगे दूर : गडकरी
बागड़े ने गुरू गोविन्द सिंह जयंती पर दी शुभकामनाएं