20 करोड़ 27 लाख से ज्यादा पर्यटक, पिछली बार से तीन करोड़ 98 लाख से अधिक
पिछली बार की तुलना में इस बार पर्यटकों की संख्या में इजाफा
हमारा यही उद्देश्य है कि जब पर्यटक प्रदेश आए तो यहां से अच्छे अनुभव साथ लेकर जाए।
जयपुर। प्रदेश के किले-महलों की बनावट, स्थापत्य कला सहित अन्य खूबियों ने देश ही नहीं, अपितु विदेशों में भी अपनी एक खास पहचान बनाई है। इसी का नतीजा है कि इस साल जनवरी से नवम्बर माह तक प्रदेश में 20 करोड़ 27 लाख 22 हजार 529 देशी-विदेशी पर्यटकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इस बार 3 करोड़ 98 लाख 44 हजार 864 पर्यटक अधिक आए हैं। पर्यटन विशेषज्ञों का कहना है कि 25 दिसम्बर को क्रिसमस और 31 दिसम्बर को नए साल के जश्न के लिए उदयपुर, जैसलमेर, जयपुर, अजमेर, माउंट आबू सहित अन्य जिलों के होटलों में ऑक्यूपेंसी लगभग फुल है। ज्ञातव्य है कि साल 2023 में जनवरी से नवम्बर माह के बीच 16 करोड़ 28 लाख 77 हजार 665 देशी और विदेशी पर्यटक आए थे।
अब तक आए 20 करोड़ 8 लाख से अधिक घरेलू पर्यटक
पर्यटन विभाग के अधिकारियों से मिले आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में घरेलू पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। 11 महीनों में अब तक 20 करोड़ 08 लाख 14 हजार 340 घरेलू पर्यटक आ चुके हैं। इनका महिनेवार विशलेषण किया जाए तो जनवरी में 1,31,31,125, फरवरी में 1,31,99,979, मार्च में 1,84,72,557, अप्रेल में 2,14,99,846, मई में 1,05,96,587, जून में 1,29,79,259, जुलाई में 2,38,90,537, अगस्त में 2,03,19,792, सितंबर में 2,23,56,021, अक्टूबर में 1,95,32,124 और नवंबर में 2,48,36,513 घरेलू पर्यटकों ने प्रदेश की ओर रुख किया।
19 लाख 08 हजार 189 पावणों से घूमें प्रदेश के पर्यटन स्थल
पर्यटन विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार विभिन्न देशों से प्रदेश में आने वाले पावणों की संख्या में भी वृद्धि देखने को मिली है। इस बार 11 महीनों में अब तक जनवरी में 2,40,729, फरवरी में 2,83,309, मार्च में 2,69,688, अप्रैल में 1,23,073, मई में 63,273, जून में 50,527, जुलाई में 82,563, अगस्त में 1,34,056, सितम्बर में 1,18,972, अक्टूबर में 2,39,977 और नवम्बर में 3,02,022 विदेशी पर्यटकों ने प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थल सहित अन्य जगहों का भ्रमण किया।
पिछली बार की तुलना में इस बार पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। जो प्रदेश के पर्यटन के लिए अच्छा संकेत है। किले-महल देखने के साथ ही पर्यटक अब ग्रामीण पर्यटन की ओर भी रूख कर रहे हैं। यहां की कला-संस्कृति और रहन-सहन से रूबरू हो रहे हैं। हमारा यही उद्देश्य है कि जब पर्यटक प्रदेश आए तो यहां से अच्छे अनुभव साथ लेकर जाए।
रवि जैन, शासन सचिव,
पर्यटन प्रदेश में आने वाले देशी और विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ी हैं। यहां किले-महलों के अलावा पर्यटकों के पास वाइल्ड लाइफ टूरिज्म भी बेहतर विकल्प बनकर उभरा है।
संजय कौशिक, पर्यटन विशेषज्ञ
Comment List