पीएचडीसीसीआई की ओर से दो दिवसीय नेशनल आईपी यात्रा वर्कशॉप का आगाज, देशभर के विशेषज्ञ कर रहे हैं इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट पर चर्चा
ट्रेडमार्क से संबंधित प्रावधानों के प्रति भी उद्यमियों को जागरूक किया जा रहा
पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) की ओर से दो दिवसीय बौद्धिक संपदा अधिकारों पर राष्ट्रीय आईपी यात्रा आज से शुरू हुई
जयपुर। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) की ओर से दो दिवसीय बौद्धिक संपदा अधिकारों पर राष्ट्रीय आईपी यात्रा आज से शुरू हुई। इस दो दिवसीय वर्कशॉप में देशभर के विशेषज्ञ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट पर विभिन्न सत्रों में चर्चा की जा रही है ।
इसके उद्घाटन सत्र में विज्ञान और प्रौद्योगिकी सचिव वी सरवन कुमार के साथ, संयुक्त निदेशक एमएसएमई गौरव जोशी, असिस्टेंट डायरेक्टर एमएसएमई अनिला चौरडिया, पेटेंट और ट्रेड मार्क विशेषज्ञ रोहित जैन, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट विशेषज्ञ अखिलेश त्रिवेदी और मेघा खंडेलवाल के साथ सरकार और निजी क्षेत्र के प्रतिनिधि भाग लें रहे हैं। इसमें उद्यमियों को बौद्धिक संपदा से संबंधित उनके अधिकारों और कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी जा रही है। विशेषज्ञ की ओर से इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स के साथ पेटेंट और ट्रेडमार्क से संबंधित प्रावधानों के प्रति भी उद्यमियों को जागरूक किया जा रहा है।
Comment List