फर्जी डिग्री घोटाला : जेएस यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार गिरफ्तार, कुलाधिपति से पूछताछ
छात्रों में मचा हड़कंप
राजस्थान पुलिस की एसओजी टीम पिछले तीन दिनों से शिकोहाबाद में डेरा डाले हुई थी।
जयपुर। शिकोहाबाद स्थित जेएस यूनिवर्सिटी में फर्जी डिग्री मामले में राजस्थान की एसओजी और एटीएस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि कुलाधिपति सुकेश यादव को पूछताछ के लिए जयपुर मुख्यालय बुलाया गया है। राजस्थान में दर्ज हुआ था मामला : इस मामले में जयपुर स्थित एसओजी थाने में 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी आईपीसी की धाराओं के तहत मुकदमा 13/2024 दर्ज किया गया था। आरोप है कि जेएस यूनिवर्सिटी के नाम पर फर्जी डिग्रियां तैयार कर कई युवाओं को नौकरी के लिए बेची गईं। जब इन डिग्रियों की जांच हुई, तो वे नकली पाई गईं, जिसके बाद मामला उजागर हुआ।
तीन दिन से डटी थी जांच टीम : राजस्थान पुलिस की एसओजी टीम पिछले तीन दिनों से शिकोहाबाद में डेरा डाले हुई थी। उन्होंने छापेमारी करते हुए रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। इस बीच, कुलाधिपति सुकेश यादव को पूछताछ के लिए जयपुर बुलाया गया है।
छात्रों में मचा हड़कंप
जेएस यूनिवर्सिटी फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद-मैनपुरी मार्ग पर स्थित है, जहां कई राज्यों के छात्र पढ़ाई करते हैं। इस कार्रवाई के बाद यूनिवर्सिटी परिसर में हड़कंप मच गया। मामले की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Comment List