पांच शातिर वाहन चोर गिरफ्तार : मादक पदार्थ तस्करों को सप्लाई करने के लिए खरीद रहे थे चोरी की लग्जरी कारें
दोनों चोर अभी तक फरार
इन्हें पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। सीएसटी ने पकड़े गए बदमाशों को विधायकपुरी थाना पुलिस को सौंप दिया।
जयपुर। कमिश्नरेट की सीएसटी ने वाहन चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश मादक पदार्थ तस्करों को सप्लाई करने के लिए चोरी की लग्जरी कारें खरीद रहे थे। बदमाश चोरों से 25 लाख रुपए कीमत वाली कार को तीन से पांच लाख रुपए में खरीद रहे थे। पुलिस अभी इनसे और पूछताछ कर रही है। डीसीपी क्राइम कुंदन कंवरिया ने बताया कि गिरफ्तार दलाल नरेन्द्र उर्फ नरेश बार ब्यावर, सोनू काठात ब्यावर, खरीदार जमनालाल जाट कोटड़ी भीलवाड़ा, संजय सिंह भिनाय अजमेर और मुकेश कोटड़ी भीलवाड़ा का रहने वाला है। कंवरिया ने बताया कि सीएसटी टीम के सदस्य हरिनारायण और मैनेजर खान को सूचना मिली कि कुछ लोग मादक पदार्थ सप्लाई के लिए वाहन खरीद रहे हैं। इस सूचना पर बदमाशों की पहचान करवाई और तस्दीक करने के बाद पांच लोगों को पकड़ लिया।
यह था मामला
इस मामले में 10 अप्रैल को देवेन्द्र दत्त निवासी जम्मू कश्मीर ने विधायकपुरी थाने में रिपोर्ट दी कि नौ अप्रैल की रात को विधायकपुरी इलाके में स्थित एक होटल में ठहरे थे। रात को चोरों ने उनकी हैरियर कार चोरी कर ली। सीएसटी ने सीसीटीवी से चोरों की पहचान की, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही चोरों ने कार इन बदमाशों को बेच दी। दोनों चोर अभी तक फरार है। सीएसटी ने दोनों चोरों की पहचान कर ली। इन्हें पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। सीएसटी ने पकड़े गए बदमाशों को विधायकपुरी थाना पुलिस को सौंप दिया।
Comment List