मानसून से पहले राज्य में बाढ़ के हालात
सांचौर में स्थिति विकट
अजमेर में सोमवार को झमाझम बारिश होने से आनासागर झील पानी से लबालब हो गई। इसके गेट खोलकर पानी की निकासी की गई।
जयपुर। राज्य में मानसून की दस्तक से पहले ही बिपरजॉय तूफान के असर से बाढ़ के हालात बन गए हैं। तेज बारिश से पाली, जालौर, बाड़मेर और सिरोही में जनजीवन काफी हद तक प्रभावित है। जालोर के सांचौर कस्बे में पानी भरने से हालात विकराल बने हुए हैं। प्रदेश में अब तक मोटे तौर पर वर्षाजनित हादसों में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत होने की सूचना है। सोमवार दोपहर को अंबाजी से आबू रोड आ रही गुजरात रोडवेज की बस अंडरपास में भरे पानी में फंस कर बंद हो गई। बड़ी मुश्किल से बस को निकाला गया।
अजमेर में सोमवार को झमाझम बारिश होने से आनासागर झील पानी से लबालब हो गई। इसके गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। यहां दिनभर बारिश का दौर चलने से दिन में ही अंधेरा छा गया। सिरोही, पाली, जालौर और बाड़मेर के अनेक छोटे-छोटे बांध पानी से लबालब हो गए। बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेज हुई है। बांध में पानी 312.78 आरएल मीटर से बढ़कर 313.04 आरएल मीटर दर्ज हुआ। बांध के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश के चलते पानी की निरन्तर आवक बनी हुई है। पाली के रोहट की तीन बस्तियों में करीब सवा सौ लोगों के फंसे होने से एसडीआरएफ टीमें इन्हें निकालने में जुटी हैं। सोमवार को जोधपुर-जालौर के रास्ते जाने वाली 11 ट्रेनों का संचालन बंद रहा।
नाडी में डूबे भाई-बहन
कुंभलगढ़ न्यूज सर्विस के अनुसार क्षेत्र की काकरवा ग्राम पंचायत में इंदिरा कॉलोनी के भाई-बहन की घर के करीब नाडी में नहाते समय डूबने से मृत्यु हो गई।
जयपुर में बारिश की झड़ी
बिपरजॉय तूफान के डिप्रेशन के रूप में अजमेर और जयपुर संभाग की ओर बढ़ने से जयपुर और आसपास के उपनगरों में सोमवार तड़के से ही बारिश का दौर शुरू हुआ, जो दिनभर रुक-रुक कर चलता रहा। जयपुर के ड्रेनेज सिस्टम के खराब होने से शहर के अनेक हिस्सों में पानी जमा हो गया। जयपुर में दिन का 31.8 और रात का तापमान 24 डिग्री दर्ज हुआ।
अजमेर में 106 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
अजमेर में जून माह में बारिश का 106 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। दो दिन में 232.3 एमएम पानी बरसा, जिस कारण सड़कें तलैया बन गई। दो मकान और एक दीवार ढह गई। गौरतलब है कि रविवार तड़के बारिश शुरू हुई। पहले दिन ही शहर में रिकॉर्ड 131.8 एमएम बारिश हुई, जो अजमेर के इतिहास में जून माह की एक दिन की रिकॉर्ड बारिश थी। इससे पूर्व 17 जून 1917 में एक दिन में 119.4 एमएम बारिश हुई थी। सोमवार दोपहर में शहर में हुई तेज बारिश से कई जगह पानी जमा हो गया। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
स. माधोपुर, बारां और कोटा में आरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार को सवाई माधोपुर, बारां और कोटा में बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि बंूदी, टोंक, जालौर और करौली में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया।
Comment List