खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की कार्रवाई, सरस और कृष्णा के नकली घी बेचते हुए पकड़ा
एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई गई
मौके से खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा सरस घी एवं कृष्णा घी के नमूने लिए गए कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा पुलिस थाना करनी विहार में एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई गई है।
जयपुर। सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल ने नकली घी विक्रेता पर कार्रवाई की। पांच्या वाला, सिरसी रोड जयपुर स्थित अग्रवाल एंड कंपनी पर नकली सरस घी एवं कृष्णा घी मौके पर अग्रवाल एंड कंपनी के पार्टनर राजेंद्र अग्रवाल बेचते हुए पाए गए।
सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने घी सारस और घी कृष्ण के असली या नकली होने की तस्दीक करने के लिए भोले बाबा मिल्क फूड के प्रतिनिधि एवं जयपुर डेयरी के प्रतिनिधि को मौके पर बुलवाया। जयपुर डेयरी के प्रतिनिधियों ने मौके पर मौजूद 1 लीटर के 9 पैकेट आधा लीटर के चार पैकेट और 15 किलो के 1 टिन को नकली होना बताया। भोले बाबा मिल्क फूड के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे।
उन्होंने 1 लीटर पैकिंग 500 एमएल पैकिंग के चार पैकेट एवं 200 एमएल पैकिंग के के 16 पैकेट को भी नकली होना बताया है। मौके से खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा सरस घी एवं कृष्णा घी के नमूने लिए गए कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा पुलिस थाना करनी विहार में एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई गई है।
Comment List