वन विभाग की कार्रवाई, विद्याधर नगर में अवैध चंदन की लकड़ी सहित 100 किलो सामग्री जब्त
बंगलौर में अवैध चंदन की लकड़ी, चिप्स, बुरादा, तेल आदि की सप्लाई
राजस्थान वन अधिनियम के संबंधित धाराओं के तहत जब्त किया गया। अधिकारियों का कहना है कि आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
जयपुर। कर्नाटक वन विभाग की सूचना पर राजस्थान वन विभाग की टीम ने जयपुर के विद्याधर नगर इलाके में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम को शास्त्री नगर स्थित आरएसवाई एंटरप्राइजेज के बंगलौर में अवैध चंदन की लकड़ी, चिप्स, बुरादा, तेल आदि की सप्लाई की जानकारी मिली। सूचना मिलने पर मुख्य वन संरक्षक जयपुर राजीव चतुर्वेदी के निर्देशन में वन मण्डल अधिकारी जयपुर वी केतन कुमार के नेतृत्व में सहायक वन संरक्षक रेंज ऑफिसर आमेर की टीम ने आरएसवाई एंटरप्राइजेज के पते पर दबिश दी। इस पते पर कोई फर्म नहीं मिलने पर इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल पर दिए पते पर तलाश की।
वहां पर भी कोई जानकारी नहीं मिलने पर थाना भट्टा बस्ती के जाब्ते के सहयोग से फर्म के मालिक यूसुफ खान के अलग-अलग मोबाइल नंबर को ट्रेस करने पर विद्याधर नगर के पते पर यह फर्म मिली। इस मकान में चंदन की लकड़ी, बुरादा, तेल आदि सामग्री मिली। इनकी कोई वैध परमिट, टीपी नहीं मिलने पर इन्हें जब्त किया। जो लगभग 100 किलो के करीब है। इनको राजस्थान वन अधिनियम के संबंधित धाराओं के तहत जब्त किया गया। अधिकारियों का कहना है कि आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Comment List