सत्संग भवन में त्रिवेणी संगम जल का नि:शुल्क वितरण, श्रद्धालुओं को संगम जल किया गया वितरित
आयोजन के दौरान कुल 22 हजार जल पात्रों का वितरण हुआ
गोविंद देव जी मंदिर के सत्संग भवन में महंत अंजन कुमार गोस्वामी महाराज के सान्निध्य में प्रयागराज के त्रिवेणी संगम जल का नि:शुल्क वितरण किया गया। धूप झांकी से शयन झांकी तक आयोजित कार्यक्रम में 22 हजार जल पात्र वितरित हुए। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम जल प्राप्त कर पुण्य लाभ लिया।
जयपुर। गोविंद देव जी के सत्संग भवन में मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी महाराज के सान्निध्य में प्रयागराज के पवित्र त्रिवेणी संगम जल का नि:शुल्क वितरण किया गया। धार्मिक श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में धूप झांकी से शयन झांकी तक श्रद्धालुओं को संगम जल वितरित किया गया। आयोजन के दौरान कुल 22 हजार जल पात्रों का वितरण हुआ।
बड़ी संख्या में श्रद्धालु सत्संग भवन पहुंचे और संगम जल प्राप्त कर स्वयं को पुण्य लाभ से अभिसिंचित किया। कार्यक्रम शांत, सुव्यवस्थित और भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ।

Comment List