7 लाख कृषि कनेक्शनधारी किसानों को फ्री बिजली
90 पैसे प्रति यूनिट में बिजली प्राप्त हो रही है
हॉर्स पावर बिजली वाले किसानों को भी सब्सिडी मिल रही है। जिन किसानों को 90 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली मिलती है, उन्हें भी सरकार से मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना में एक हजार रुपए प्रति महीना मिलता है, जिससे किसानों का बिल तकरीबन आधा ही रह जाता है।
जयपुर। किसानों को सस्ती बिजली मिलने के साथ ही 7.20 लाख किसानों का जीरो बिजली बिल के साथ फ्री बिजली मिल रही है। किसानों पर सरकार की मेहरबानी है कि कुल 15.80 लाख कृषि कनेक्शनधारी किसानों को 20 साल बाद भी 90 पैसे प्रति यूनिट में बिजली प्राप्त हो रही है। जिन किसानों की 50 यूनिट से कम बिजली खर्च होती है, तो ऐसे करीब 7.20 लाख किसानों का जीरो बिल आ रहा है। अधिक यूनिट वाले कृषि कनेक्शनों के लिए 5.55 रुपए प्रति यूनिट चार्ज है, लेकिन प्रदेश सरकार 4.65 रुपए की सब्सिडी दे रही है।पिछले 20 साल में कृषि कनेक्शनों के साथ दरें भी करीब 6 बार से ज्यादा बढ़ी है, लेकिन सरकार ने सब्सिडी देकर किसानों को हर बार राहत दी है। वर्तमान में राज्य सरकार किसानों को प्रति यूनिट 4.65 रुपए सब्सिडी उपलब्ध करा रही है। हॉर्स पावर बिजली वाले किसानों को भी सब्सिडी मिल रही है। जिन किसानों को 90 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली मिलती है, उन्हें भी सरकार से मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना में एक हजार रुपए प्रति महीना मिलता है, जिससे किसानों का बिल तकरीबन आधा ही रह जाता है।
35 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को भी मिल रही फ्री बिजली
घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए खपत के अनुसार स्लैब तय हैं। सौ यूनिट तक बिजली उपभोग वाले उपभोक्ताओं को 50 यूनिट तक बिजली फ्री दी जा रही है। इसके बाद पहले 50 यूनिट पर 4.75 रुपए प्रति यूनिट, घरेलू उपभोक्ताओं को 150 यूनिट तक तीन रुपए प्रति यूनिट (टैरिफ 6.50 रुपए प्रति यूनिट) और 150 से 300 यूनिट तक दो रुपए प्रति यूनिट की दर (टैरिफ 7.35 रुपए प्रति यूनिट) से सब्सिडी मिल रही है।

Comment List