गैस सिलेंडर हादसा : राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया शोक, की घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
घटनाओं से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने की अपेक्षा
मुख्यमंत्री ने इस हादसे को अत्यंत हृदयविदारक बताते हुए कहा कि जिला प्रशासन दुर्घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्यों में तत्परता से जुटा हुआ है।
जयपुर। बीकानेर में गैस सिलेंडर फटने से हुए हादसे पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गहरा शोक व्यक्त किया है। राज्यपाल ने मृतकों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने इस हादसे को अत्यंत हृदयविदारक बताते हुए कहा कि जिला प्रशासन दुर्घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्यों में तत्परता से जुटा हुआ है।
घायलों को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।इस दुखद घटना ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है, और प्रशासन राहत कार्यों को प्राथमिकता दे रहा है। हादसे के कारणों की जांच और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने की अपेक्षा की जा रही है।

Comment List