आयुष्मान योजना 50 प्रतिशत जनसंख्या को भी इंश्योरेंस कवरेज नहीं देती : केंद्र सरकार चिरंजीवी योजना की तरह सभी नागरिकों के लिए करें विस्तार, गहलोत ने कहा- यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज अब वक्त की जरूरत
आयुष्मान भारत योजना 50 प्रतिशत जनसंख्या को भी नहीं देती है इंश्योरेंस कवरेज
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से मांग की है कि चिरंजीवी योजना की तरह आयुष्मान योजना का सभी नागरिकों के लिए विस्तार किया जाए
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से मांग की है कि चिरंजीवी योजना की तरह आयुष्मान योजना का सभी नागरिकों के लिए विस्तार किया जाए। गहलोत ने कहा है कि केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना 50 प्रतिशत जनसंख्या को भी इंश्योरेंस कवरेज नहीं देती है, जबकि अब वक्त की जरूरत यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज यानी सभी के लिए इंश्योरेंस की है। राजस्थान में हमारी सरकार ने इसी विचार के साथ चिरंजीवी योजना लागू की थी, जिसमें सभी प्रदेशवासियों को 25 लाख रुपये का बीमा दिया गया। इससे कैंसर, किडनी, लीवर, हृदयरोग जैसी गंभीर बीमारियों एवं ट्रांसप्लांट जैसी परिस्थिति में भी कवरेज राशि पर्याप्त हो।
मेडिकल सुविधाओं पर होने वाला आउट ऑफ पॉकेट एक्सपेंडिचर लगातार बढ़ता जा रहा है। यह ऐसा खर्च है जिसकी पहले से योजना नहीं बनाई जा सकती। केन्द्र सरकार को देशवासियों को मेडिकल सुविधाओं पर आने वाले इस बड़े खर्च से राहत देने के लिए चिरंजीवी योजना की तरह आयुष्मान भारत योजना का विस्तार सभी नागरिकों के लिए कर देना चाहिए।
Comment List