राजस्थान को अपराध में अव्वल बनाने वाले गहलोत भूल गए स्वयं का कार्यकाल, कांग्रेसी नेताओं का चरित्र राजनीति से प्रेरित : राठौड़
गहलोत ने भी गोपनीयता की शपथ ली थी
ऐसे में देश के कूटनीति के विषयों को कैसे उजागर कर दिया जाए! आतंकियों की ओर से पहलगाम में की गई कायराना हरकतों पर जहां हमारे शीर्ष नेतृत्व ने पाक से किए गए समझौते रद्द करने का ऐतिहासिक कार्य किया।
जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेसी नेताओं का चरित्र भी राजनीति से प्रेरित है। राष्ट्र के मामले में सभी दलों को एकजुटता दिखानी चाहिए थी, लेकिन कांग्रेसी नेता देश के नेतृत्व पर ही सवाल उठा रहे है, हमारे शीर्ष नेतृत्व को नीचा दिखाने की चेष्ठा कर रहे है, यह सही नहीं है। राठौड़ ने कहा कि गहलोत ने भी गोपनीयता की शपथ ली थी, वो ही शपथ हमारे शीर्ष नेतृत्व ने भी ली है।
ऐसे में देश के कूटनीति के विषयों को कैसे उजागर कर दिया जाए! आतंकियों की ओर से पहलगाम में की गई कायराना हरकतों पर जहां हमारे शीर्ष नेतृत्व ने पाक से किए गए समझौते रद्द करने का ऐतिहासिक कार्य किया, वहीं दूसरी ओर भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर देश का मान रखा। आतंकियों के साथ उनके केन्द्रों तक को भारतीय सेना ने नेस्तनाबूद कर दिया।
Comment List