बाढ़ और अतिवृष्टि से खराब फसल की होगी गिरदावरी
फसलों को हुए नुकसान का आंकलन करने के आदेश दिए हैं
राजस्व विभाग ने सभी जिला कलक्टर्स को पत्र जारी कर अपने अपने जिलों में अतिवृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान का आंकलन करने के आदेश दिए हैं।
जयपुर। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में फसलें खराब होने के बाद किसानों को राहत देने के लिए राजस्व विभाग ने सीएम भजनलाल शर्मा के निर्देश पर अतिवृष्टि वाले क्षेत्रों में गिरदावरी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों के बाद किसानों को मुआवजा मिलने की उम्मीद बंधी है। सीएम के निर्देश के बाद राजस्व विभाग ने सभी जिला कलक्टर्स को पत्र जारी कर अपने अपने जिलों में अतिवृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान का आंकलन करने के आदेश दिए हैं।
राजस्व विभाग ने पत्र में लिखा है कि भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनने से किसानों की खरीफ की फसलें खराब हो गर्इं। जिन जिलों में ज्यादा बारिश हुई या ज्यादा खराबा हुआ। उन जिलों से जल्द से जल्द आॅनलाइन रिपोर्ट तैयार कराकर आपदा राहत प्रबंधन विभाग को भिजवाएं। गौरतलब है कि फसल खराबे के बाद किसानों की समस्या देखते हुए कई जनप्रतिनिधियों, विधायकों और सांसदों ने राज्य सरकार से गिरदावरी रिपोर्ट करने के लिए पत्र लिखे।
जनप्रतिनिधियों के साथ साथ मौसम विभाग, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, सहकारिता विभाग और नाबार्ड के अफसरों की रिपोर्ट के आधार पर खरीफ की फसलों के खराबे का आंकलन कर किसानों को राहत पहुंचाने की जरूरत मानी गई।

Comment List