छेड़छाड़ करने वालों की पिटाई कर दें छात्राएं : राज्यपाल

नई शिक्षा नीति भारतीय परम्परा एवं विद्यार्थियों के अनुकूल

छेड़छाड़ करने वालों की पिटाई कर दें छात्राएं : राज्यपाल

बागड़े ने शिक्षा में किताबी ज्ञान के अतिरिक्त बहुआयामी शिक्षा पर बल दिया, जिससे विद्यार्थी प्रतिभाशाली बन सकें।

अलवर। राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने कहा है कि नई शिक्षा नीति भारतीय परम्परा एवं विद्यार्थियों के अनुकूल है, लिहाजा विश्वविद्यालय नई शिक्षा नीति के आलोक में अपने पाठ्ययक्रमों को समयानुकूल, उपयोगी और अद्यतन बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को तेजस्वी बनने के लिए कहा। राज्यपाल ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़, अनुचित टिप्पणियां करने की खबरें आती रहती हैं। छात्राओं को ऐसे समाजकंटकों से दृढ़तापूर्वक निपटना चाहिए। उन्हें ऐसे लोगों की यदि जरूरत हो तो पिटाई भी कर देनी चाहिए।  बागडे गुरुवार को राजस्थान में अलवर के हल्दीना स्थित राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय परिसर में 61.75 करोड़ रुपए की लागत के द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों का शिलान्यास करने के बाद सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कौशल उन्मुख ऐसे पाठ्यक्रमों को अधिकाधिक प्रारंभ किया जाना चाहिए जिनका लाभ विद्यार्थियों के साथ-साथ देश और समाज को भी मिले। बागड़े ने शिक्षा में किताबी ज्ञान के अतिरिक्त बहुआयामी शिक्षा पर बल दिया, जिससे विद्यार्थी प्रतिभाशाली बन सकें।

राज्यपाल ने कहा कि हमारी छात्राएं साहसी हैं। उन्हें ताकतवर भी बनना होगा। वे छेड़छाड़ या अभद्र टिप्पणी करने वालों को पीट दें। कुछ नहीं होगा। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि यह विश्वविद्यालय में भतृहरि के आदर्शों को आत्मसात करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ देश-विदेश में ज्ञान का एक बड़ा केंद्र बने। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में 61.75 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों से विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाएं मिल सकेंगी तथा विश्वविद्यालय अपने चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने महाराजा भर्तृहरि को स्मरण करते हुए कहा कि हमारे देश के महान विभूतियों में से एक हैं, उनके द्वारा लिखित नीति शतक, शृंगार शतक और वैराग्य शतक की भावाभिव्यक्ति इतनी सरल, मनोरम, मधुर, रसपूर्ण और प्रवाहमय भाषा में है कि पढ़ने वाले के हृदय और मन दोनों को प्रभावित करती है। बागडे ने प्राचीन गुरुकुलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन गुरूकुलों में विद्यार्थियों की बौद्धिक व शारीरिक क्षमता बढाने के साथ श्रेष्ठ नागरिक के रूप में दीक्षित किया जाता था। 

Post Comment

Comment List

Latest News

ट्रंप के टैरिफ का दिखा असर : एक लाख के करीब पहुंची चांदी, सोने की कीमत में भी बढ़ोतरी ट्रंप के टैरिफ का दिखा असर : एक लाख के करीब पहुंची चांदी, सोने की कीमत में भी बढ़ोतरी
ट्रंप सरकार के टैरिफ बढ़ोतरी का असर चांदी पर दिखा।
आर्थिक असमानता में टूटा 100 वर्षों का रिकॉर्ड : 100 करोड़ लोगों के पास अपने जरूरत के अलावा कुछ खरीदने के लिए पैसा नहीं, संजय सिंह ने कहा- सरकार ने लोगों को उनकी बदहाली में छोड़ा
होली पर्व पर रेलवे करेगा स्पेशल ट्रेनों का संचालन, यात्रियों को होगी सुविधा
श्वेता त्रिपाठी ने की अपने पहले प्रोडक्शन की घोषणा, बनाएंगी एक समलैंगिक लव स्टोरी
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर : चतुर्थ श्रेणी भर्ती में 1296 पदों की बढ़ोतरी, जानें कब से होंगे आवेदन शुरू
दीया कुमारी को वीमन टूरिज्म मिनिस्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से किया सम्मानित, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मिला सम्मान
कांस्टीट्यूशन क्लब के उद्घाटन का विपक्ष करेगा बहिष्कार : जूली ने कहा- शुभारंभ के नाम पर वापस इसका उद्घाटन करना चाह रहे हैं, यह गलत परंपरा