राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का खेल मैदान बना कचरा घर
विद्यालय की पुरानी दिवार जर्जर होकर गिर गई है
खेल मैदान में कचरा और गंदगी होने से राजकीय कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की छात्राओं को भी परेशानी होती है।
जमवारामगढ़। जयपुर-जमवारामगढ़ स्टेट हाईवे पर फोरलेन सड़क मार्ग और बस स्टेंड के पास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जमवारामगढ़ के खेल मैदान को बस स्टेंडवासी कचरागाह के रूप में काम लेते है। फोरलेन से सटे इलाके में सब्जी की दुकान तथा ठेले है। खराब सामान और कचरे को उठाकर विद्यालय खेल मैदान परिसर में फेंक रहे है। विद्यालय की दिवार बस स्टेंड तिराहे से लेकर पोस्ट आफिस कार्यालय के सामने तक है। विद्यालय की पुरानी दिवार जर्जर होकर गिर गई है। बस स्टेंड से लेकर पंचायत समिति के मुख्यद्वार संख्या एक तो अधिकांश दिवार गिर चुकी है। पंचायत समिति और थडी मार्केट की दुकानों से निकलने वाला सारा कचरा खेल मैदान में जा रहा है। जिससे विद्यालय का खेल मैदान कम कचराघर ज्यादा लग रहा है।
छात्राओं को होती हैं असुविधा
खेल मैदान में कचरा और गंदगी होने से राजकीय कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की छात्राओं को भी परेशानी होती है। सुरक्षित दिवार नहीं होने से लोग रात के अंधेरे में शौच भी करते है।
चारदीवारी निर्माण की दरकार
राउमावि जमवारामगढ़ में बहुत बड़ा खेल मैदान है। इस खेल मैदान में से छह बीघा जमीन पर राजकीय पीजी महाविद्यालय का भवन निर्माणाधीन है। शेष जमीन में स्कूल के पास इंडोर स्टेडिय, बालिका छात्रावास और खाली मैदान है। तीनों की सुरक्षा के लिए करीब पांच सौ मीटर आठ फीट ऊंचाई वाली सुरक्षा दिवार, तार फेंसिंग की जरूरत है। जिससे मैदान की सुरक्षा हो सके। लेकिन जिम्मेदार बेपरवाह नजर आ रहे हैं।
Comment List