सरकार विदेशी सैलानियों की संख्या बढ़ाने के लिए कर रही विशेष प्रयास : केदार ए नायक
पिछले साल 99.41 लाख देशी और 4.67 लाख विदेशी पर्यटक आए गोवा
निदेशक नायक ने बताया कि कारवां नीति गोवा सरकार की करवां पर्यटन नीति ने इस बार ट्रेवल बाजार में विशेष ध्यान आकर्षित किया।
जयपुर। साल 2024 में गोवा घूमने आने वाले पर्यटकों की संख्या की बात करें तो 99.41 लाख देशी और 4.67 लाख विदेशी पर्यटकों ने इस राज्य की ओर रूख किया। कहा जाए तो गोवा आने वाले कुल पर्यटकों में मात्र 5 प्रतिशत विदेशी पर्यटक शामिल हैं। ये कहना है गोवा पर्यटन विभाग के निदेशक केदार ए नायक का। उन्होंने गे्रट इंडियन ट्रेवल बाजार (जीआईटीबी) में बातचीत के दौरान बताया कि सरकार विदेशी सैलानियों की संख्या बढ़ाने के लिए इस पर विशेष फोकस कर रही है। गोवा में पर्यटन का पीक सीजन अक्टूबर से मार्च है, जिसमें सर्वाधिक पर्यटक नवम्बर से फरवरी के बीच आते हैं। निदेशक नायक ने बताया कि कारवां नीति गोवा सरकार की करवां पर्यटन नीति ने इस बार ट्रेवल बाजार में विशेष ध्यान आकर्षित किया।
यह नीति पर्यटकों को यात्रा और आवास से अधिक लचीलापन देने के साथ ही दूरस्थ और कम विकसित क्षेत्रों में पर्यटन को प्रोत्साहित करेगी। कारवां टूरिज्म की यह अवधारणा दुनियाभर में अपनी गैर हस्तक्षेप शैली के लिए जानी जाती है और गोवा में इसका क्रियान्वन राज्य के पर्यटन मानचित्र को विस्तार देने वाला साबित हो सकता है। नायक ने बताया कि इस नीति का उद्देश्य न केवल वैकल्पिक पर्यटन का अनुभव देना है, बल्कि स्थानीय समुदायों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराना भी है। साथ ही भीड़-भाड़ वाले पारंपरिक स्थलों से ध्यान हटाकर करवां पार्कों के विकास पर जोर दिया जा रहा है।
Comment List