बीकानेर घटना में पीड़ित परिवार के साथ न्याय करे भजनलाल सरकार : जूली
सैन समाज के 6 लोगों की दर्दनाक मृत्यु
यह समझ से परे है कि पीड़ित की मदद के लिए आगे आए कांग्रेस प्रदेश सचिव रामनिवास कूकना पर सरकार द्वारा तानाशाही रवैये से कार्यवाही क्यों कर रही है ?
जयपुर। बीकानेर घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। जूली ने कहा है और बीकानेर की धरती रो रही है, भाजपा सरकार सो रही है। 19 मार्च को बीकानेर के देशनोक ओवरब्रिज पर हुए हादसे से सैन समाज के 6 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी जिसे लेकर लगभग 25 दिनों तक पीड़ित परिवार राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन सरकार के जूं तक नहीं रेंगी। कांग्रेस के नेताओं और आमजन ने पीड़ित परिवार को लेकर न्याय दिलाने के लिए बीकानेर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया, जिसको लेकर बीकानेर शहर बंद भी रहा लेकिन सरकार है कि कुंभकरण की नींद से जागने का नाम ही नहीं ले रही।
यह समझ से परे है कि पीड़ित की मदद के लिए आगे आए कांग्रेस प्रदेश सचिव रामनिवास कूकना पर सरकार द्वारा तानाशाही रवैये से कार्यवाही क्यों कर रही है ? सरकार एक व्यक्ति की आवाज को दबाने के लिए आईपीएस अधिकारी के साथ भारी पुलिस बल, तहसीलदार सहित बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों का पूरा लवाजमा भेजना सरकार की तानाशाही बौखलाहट को दर्शा रहा है। मेरी सरकार से मांग है कि मामले में त्वरित संज्ञान लेकर पीड़ित परिवार के साथ न्याय करें। कांग्रेस का कार्यकर्त्ता जनता की आवाज है और हम जनता के लिए सड़क से सदन तक लड़ेंगे। यह भाजपा को सत्ता का घमंड है, यह लोकतंत्र नहीं है, यह तानाशाही का चेहरा है l

Comment List