आधुनिक भवन निर्माण तकनीकों से सशक्त होगा मण्डल : शहरी परिदृश्य में अभियंताओं की भूमिका केवल निर्माण तक सीमित नहीं, खर्रा ने कहा- किफायती आवास की अवधारणाओं को व्यवहार में उतारना होगा
समयबद्धता सुनिश्चित करने में सहायक सिद्ध होंगे
कार्यशाला में मंडल में नवनियुक्त लगभग 100 से अधिक अभियंताओं को आधुनिक एवं व्यावहारिक अभियांत्रिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आयोजित की गई है।
जयपुर। नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि तेजी से बदलते शहरी परिदृश्य में अभियंताओं की भूमिका केवल निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्हें सुरक्षित, टिकाऊ, ऊर्जा दक्ष एवं किफायती आवास की अवधारणाओं को व्यवहार में उतारना होगा। राजस्थान आवासन मंडल के नवनियुक्त अभियंताओं के लिए आरआईसी में आयोजित दो दिवसीय तकनीकी कार्यशाला के शुभारंभ के अवसर पर यूडीएच मंत्री खर्रा ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम अभियंताओं को नवीन तकनीकों से जोड़ने के साथ साथ परियोजनाओं की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने में सहायक सिद्ध होंगे। इससे मंडल में नवीन तकनीकों को उपयोग होने से लोगों में मंडल के प्रति छवि में सुधार होगा।
कार्यशाला में मंडल में नवनियुक्त लगभग 100 से अधिक अभियंताओं को आधुनिक एवं व्यावहारिक अभियांत्रिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आयोजित की गई है। कार्यशाला में मंडल अध्यक्ष व प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास विभाग देवाशीष पृष्ठी तथा आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षण को संगठनात्मक क्षमता निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। इस अवसर पर मंडल के उप सचिव डॉ. अशोक कुमार, मुख्य अभियंता अमित अग्रवाल, टीएस मीणा, प्रतीक श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं तकनीकी विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

Comment List