लक्ष्य निर्धारण कर मेहनत जरूरी : पूर्व मंत्री गुप्ता
युवा दिवस सम्मान समारोह एवं सांस्कृति कार्यक्रम
सांस्कृतिक कार्यक्रम में मानव महाविद्यालय चाकसू, आदर्श विद्या मंदिर चंदलाई द्वितीय एवं तिलक महाविद्यालय बस्सी तृतीय स्थान पर रहे।
चाकसू। पूर्व कैबिनेट मंत्री एसएन गुप्ता ने कहा है कि लक्ष्य निर्धारण कर आगे बढे तो निश्चित रूप से वह अपनी मंजिल तक पहुंचता है। गुप्ता चाकसू के मानव पीजी महाविद्यालय में आयोजित युवा दिवस सम्मान समारोह एवं सांस्कृति कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। गुप्ता ने कहा कि आज के युवा कल का भविष्य हैं। उन्होंने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की बात कही। इससे पूर्व मानव ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन की सचिव निर्मला खोलिया एवं मानव महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हंसराज मीना के सानिध्य में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री गुप्ता, विशिष्ट अतिथि बीएल दुसाद एवं कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री विकेश खोलिया का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
वहीं अतिथियों ने सरस्वती पूजन और दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। विशिष्ट अतिथि दुसाद ने विद्यार्थियों के लिए चरित्रवान होना जरूरी बताया। कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री खोलिया ने स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र को आत्मसात कर कड़ी मेहनत करने को कहा। इससे पहले चाकसू, बस्सी, कोटखावदा और माधोराजपुरा तहसीलों के विभिन्न सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। अतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मानव महाविद्यालय चाकसू, आदर्श विद्या मंदिर चंदलाई द्वितीय एवं तिलक महाविद्यालय बस्सी तृतीय स्थान पर रहे।
Comment List