AGTF की श्रीगंगानगर में कार्रवाई , 25 हजार रुपए का इनामी हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर स्कॉर्पियो सहित पकड़ा
30 किलोमीटर पैदल चल ठिकाने चिह्नित किए, भाग रहे बदमाश की स्कॉर्पियो के आगे पीछे गाड़ी लगा रोका
जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स टीम ने 25 हजार रुपए के इनामी तथा श्रीगंगानगर जिले में थाना सूरतगढ़ के हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर आत्माराम बिश्नोई (50) निवासी माणकसर सूरतगढ़ श्रीगंगानगर को पकड़ा है। इसके विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अवैध हथियार व मादक पदार्थ तस्करी के विभिन्न थानों में 24 प्रकरण दर्ज हैं। डकैती के मामले में फरार इनामी आरोपी की पुलिस को काफी लंबे समय से तलाश थी।
एजीटीएफ क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि टीम को थाना सूरतगढ़ श्रीगंगानगर के प्रकरण में वांटेड 25 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त के बारे में इनपुट प्राप्त हुए। इसके बाद टीम ने सूरतगढ़ शहर एवं आस-पास के इलाकों में लगभग 30 किलोमीटर पैदल घूमकर अपराधी के संभावित ठिकानों को चिह्नित कर पीछा किया। स्थानीय पुलिस थाने के कांस्टेबल देवीलाल के सहयोग से सूरतगढ़ के बीकानेर सर्किल पर एजीटीएफ टीम ने घेराबन्दी कर दबिश दी। पुलिस टीम को देख आरोपी आत्माराम अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी को तेज गति से भगा कर ले जाने लगा। टीम ने सूझबूझ से आगे व पीछे पुलिस वाहन लगाकर आरोपी के भाग निकलने का रास्ता अवरूद्ध कर दिया। अधिक भीड़भाड़ वाले सर्किल पर लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्परता से आरोपी को बड़ी मुश्किल से काबू कर गिरफ्तार किया।
Comment List