हेरिटेज निगम की पहल : अब आमजन के साथ अधिकारी करेंगे चाय पर चर्चा

नगर निगम जयपुर हेरिटेज ने चाय पर चर्चा करने की पहल शुरू की 

हेरिटेज निगम की पहल : अब आमजन के साथ अधिकारी करेंगे चाय पर चर्चा

आमजन की समस्याओं का मौके पर निस्तारण करने के लिए नगर निगम जयपुर हेरिटेज ने चाय पर चर्चा करने की पहल शुरू की है।

जयपुर। आमजन की समस्याओं का मौके पर निस्तारण करने के लिए नगर निगम जयपुर हेरिटेज ने चाय पर चर्चा करने की पहल शुरू की है। इसके तहत बुधवार को सिविल लाइन जोन के वार्ड 35 स्थित शिव पार्क में चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जोन उपायुक्त सुनील कुमार बैरवा ने बताया कि आयुक्त अरूण कुमार हसीजा के निर्देश पर आमजन की समस्याओं का मौके पर निस्तारण करने के लिए वार्ड 35 स्थित शिव पार्क में स्थानीय नागरिकों से वार्ड की समस्याओं को लेकर चर्चा की और कुछ समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया और साथ ही अन्य समस्याओं का जल्द निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चाय पर चर्चा के दौरान स्थानीय लोगों ने सफाई व्यवस्था की अनदेखी की,पार्क में नियमित सफाई नहीं होने के साथ ही डस्टबिन समय पर खाली नहीं होने की शिकायत की। इसके साथ ही खेलकूद और सुरक्षाको लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि पार्क में लोग क्रिकेट खेलते हैं, जिससे अन्य आगंतुकों को परेशानी होती है और यहां गार्ड भी तैनात नहीं है।

चर्चा के दौरान स्थानीय लोगों ने जोन उपायुक्त को बताया कि पार्क में कुत्तों की संख्या बढ़ गई है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को खतरा रहता है। इसके साथ ही वार्ड में सड़क सफाई नियमित नहीं होने एवं समय पर हूपर नहीं आने की शिकायत की। इसके बाद जोन उपायुक्त ने मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक और स्वास्थ्य निरीक्षक को मौके पर बुलाकर नागरिकों की शिकायतों को संज्ञान में लिया। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान के निर्देश दिए।

Post Comment

Comment List

Latest News

18 फरवरी से स्टार प्लस पर शुरू होगा ‘जादू तेरी नजर - डायन का मौसम’ 18 फरवरी से स्टार प्लस पर शुरू होगा ‘जादू तेरी नजर - डायन का मौसम’
स्टार प्लस चैनल ने अपने मच अवेटेड सुपरनैचुरल शो ‘जादू तेरी नजर - डायन का मौसम’ के साथ - साथ...
असर खबर का - गुलाबबाड़ी में वन विभाग ने चलाया सर्च अभियान, जंगली सुअर के आतंक से परेशान हो रहे थे ग्रामीण
विपक्ष का वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी की रिपोर्ट को अवैध और असंवैधानिक कहना दुर्भाग्यपूर्ण, रिजिजू ने कहा- जेपीसी की रिपोर्ट में सुझाव, विचार, टिप्पणी आदि शामिल 
अमेरिकी सैन्य विमान खाड़ी में क्रैश : दोनों पायलट को पानी से सुरक्षित निकाला बाहर, सेना ने की पुष्टि 
पलाश वास्वानी ने बताया अपने इंजीनियर से निर्देशक बनने तक के सफर के बारे में 
डिजिटल इंडिया भूमि रिकॉर्ड योजना : ड्रोन सर्वेक्षण के जरिए शहरी क्षेत्रों की होगी डिजिटल मैपिंग, नक्शा तैयार करने के लिए ड्रोन सर्वे शुरू 
गागरीन सिंचाई परियोजना के डूब क्षेत्र की भूमि होगी अवाप्त, अधिग्रहण के लिए सरकार की विज्ञप्ति जारी