हेरिटेज निगम की पहल : अब आमजन के साथ अधिकारी करेंगे चाय पर चर्चा
नगर निगम जयपुर हेरिटेज ने चाय पर चर्चा करने की पहल शुरू की
आमजन की समस्याओं का मौके पर निस्तारण करने के लिए नगर निगम जयपुर हेरिटेज ने चाय पर चर्चा करने की पहल शुरू की है।
जयपुर। आमजन की समस्याओं का मौके पर निस्तारण करने के लिए नगर निगम जयपुर हेरिटेज ने चाय पर चर्चा करने की पहल शुरू की है। इसके तहत बुधवार को सिविल लाइन जोन के वार्ड 35 स्थित शिव पार्क में चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जोन उपायुक्त सुनील कुमार बैरवा ने बताया कि आयुक्त अरूण कुमार हसीजा के निर्देश पर आमजन की समस्याओं का मौके पर निस्तारण करने के लिए वार्ड 35 स्थित शिव पार्क में स्थानीय नागरिकों से वार्ड की समस्याओं को लेकर चर्चा की और कुछ समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया और साथ ही अन्य समस्याओं का जल्द निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चाय पर चर्चा के दौरान स्थानीय लोगों ने सफाई व्यवस्था की अनदेखी की,पार्क में नियमित सफाई नहीं होने के साथ ही डस्टबिन समय पर खाली नहीं होने की शिकायत की। इसके साथ ही खेलकूद और सुरक्षाको लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि पार्क में लोग क्रिकेट खेलते हैं, जिससे अन्य आगंतुकों को परेशानी होती है और यहां गार्ड भी तैनात नहीं है।
चर्चा के दौरान स्थानीय लोगों ने जोन उपायुक्त को बताया कि पार्क में कुत्तों की संख्या बढ़ गई है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को खतरा रहता है। इसके साथ ही वार्ड में सड़क सफाई नियमित नहीं होने एवं समय पर हूपर नहीं आने की शिकायत की। इसके बाद जोन उपायुक्त ने मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक और स्वास्थ्य निरीक्षक को मौके पर बुलाकर नागरिकों की शिकायतों को संज्ञान में लिया। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान के निर्देश दिए।
Comment List