मैं सूद समेत चुकाता हूं, किसी मुगालते में मत रहना : सीएम

नारेबाजी के बीच मुख्यमंत्री ने दो घण्टे दिया अभिभाषण पर चर्चा का जवाब

मैं सूद समेत चुकाता हूं, किसी मुगालते में मत रहना : सीएम

अभिभाषण पर विपक्ष के हंगामे के चलते जूली भी नहीं बोले, सिर्फ नारेबाजी करते रहे

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में सदन की कार्यवाही  हंगामे और नारेबाजी की भेंट चढ़ गई। इसके चलते राज्यपाल के अभिभाषण पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने चर्चा में हिस्सा नहीं लिया। हंगामे के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने करीब दो घण्टे तक अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब दिया। इस बीच प्रतिपक्ष के सदस्य वैल में नारेबाजी करते रहे। मुख्यमंत्री ने प्रतिपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि मैं सूद समेत चुकाता हूं, किसी का कुछ नहीं रखता और आप लोगों को भी सूद सहित चुकाऊंगा। किसी मुगालते में मत रहना। हंगामें के बीच उन्होंने विपक्ष से कहा कि आप मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे, चूंकि मैं एक किसान का बेटा हूं और किसानों के लिए किसी भी हद तक लड़ सकता हूं। मैं बृज भूमि से आता हूं, तुम्हारे इन जयकारों से मेरे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं किसान के दर्द को जानता हूं और प्रदेश की आठ करोड़ जनता की बात को पूरा करके रहूंगा। भजनलाल ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों और किसानों की आड़ में केवल राजनीति की है जबकि हम जो कहते हैं, करके दिखाते हैं। राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को उसके कर्मों का फल दे दिया और आइना दिखा दिया। कांग्रेस हमेशा किसानों, मजदूरों और युवाओं की विरोधी रही है। कांग्रेस का काम हमारी अच्छी योजनाओं को बंद करना रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चार साल बाद कांग्रेस के ये नेता सदन में नजर नहीं आएंगे। आज जो दिख रहा है, यह तो कांग्रेस को हमारी सरकार के एक साल के कामों का दर्द है। आगे देखिए, ये चार साल बाद सदन में नजर नहीं आएंगे। कांग्रेस विधायकों का दर्द यूं ही नहीं है, उसके तीन-चार कारण है। इनको यूपी के चुनाव में भी हार का दर्द है और ये उप चुनाव में भी साफ हो गए। भजनलाल ने कहा कि कांग्रेस राज में सदन का नेता झूंठ बोलते थे, तो ये भी झूंठ बोलेंगे। कांग्रेस के नेता किसानों के घोर विरोधी है, इसलिए किसान की बात नहीं सुनना चाहते। 

कांग्रेस ने घोषणाएं पूरी नहीं की
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने पांच साल में चार हजार 138 घोषणाएं की और उनमें से एक हजार 921 घोषणाएं पूरी नहीं की। कांग्रेस राज केवल इंटरनेट बंद करने और जनता को धोखा देने में नम्बर वन था। 

डोटासरा पर कसा तंज
मुख्यमंत्री ने विधायक और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा पर तंज कसते हुए कहा कि उप चुनावों में यह बड़ा गमछा घुमा रहे थे, अब यह मोरिया किसका बोला। उप चुनाव एक जिले का नहीं बल्कि छह संभागों का था। इसमें प्रदेश की जनता ने इनको आइना दिखा दिया। 

पसीना मेरे जीवन का आधार
भजनलाल ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि किसान का बेटा हूं, पसीना मेरे जीवन का आधार और सोपान है। मैंने जीवन में पसीना बहाया है, कांग्रेस के लोगों की तरह होटलों में नहीं रुका। उन्होंने प्रतिपक्ष के सदस्यों से कहा कि मुझे तुम्हारी मेहरबानी की जरुरत नहीं है, तुम मुझसे नहीं जीत पाओगे। मैं तुम्हारी मेहरबानी से नहीं बल्कि राजसथान की जनता की मेहरबानी से आया हूं। 

Read More ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर ने पकड़ी नई रफ्तार : फैशन को फास्ट लेन में दौड़ाया, हाई-ऑक्टेन मोटरकोर एस्थेटिक्स को नए रूप में किया पेश

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश