आईएएस आनंद कुमार राजस्थान के नए होम सेक्रेटरी
रोडवेज और परिवहन विभाग की संभालेंगे कमान
वरिष्ठ आईएएस आनंद कुमार को गृह, परिवहन और रोडवेज की जिम्मेदारी सौपी गई है। एसीएस अभय कुमार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज और खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की कमान सौपी गई है।
जयपुर। राज्य सरकार ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 30 अधिकारियो के तबादले कर दिए। वरिष्ठ आईएएस आनंद कुमार को गृह, परिवहन और रोडवेज की जिम्मेदारी सौपी गई है। एसीएस अभय कुमार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज और खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की कमान सौपी गई है। इस आदेश में जयपुर और बीकानेर के संभागीय आयुक्तों को बदला गया है। इसके साथ ही हनुमानगढ़, डुंगरपुर, गंगानगर और प्रतापगढ़ जिलों में नए कलेक्टर लगाए गए हैं।
तबादला सूची इस प्रकार है।आईएएस आनंद कुमार राजस्थान के नए होम सेक्रेटरी
— Dainik Navajyoti (@DailyNavajyoti) October 28, 2022
रोडवेज और परिवहन विभाग की संभालेंगे कमान
30 अधिकारियो के हुए तबादले
तबादला सूची इस प्रकार है। pic.twitter.com/iFCXJcIG2y

Comment List