एमिटी जयपुर में आइडिया थॉन 6.0 का आगाज 16 से, नवाचार-रचनात्मकता पर सेशन होंगे
भरपूर एक्टिविटिज होगी शामिल
राजस्थान सरकार स्टार्टअप और एमएसएमई को समर्थन देने के लिए सरकार की पहल पर व्याख्यान देंगे।
जयपुर। एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान 16 और 17 अप्रैल को आइडिया थॉन 6.0 की मेजबानी करेगा, जिसमें इनोवेशन, एंटर प्रेन्योरशिप और क्रियेटिव थिकिंग से भरपूर एक्टिविटिज शामिल होगी। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में इनोवेटिव, एक्सपर्ट्स, स्टार्टअप से जुड़े लोग एमिटी जयपुर में एकत्रित होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और आइडिया थॉन 6.0 के संरक्षक प्रो. (डॉ.) अमित जैन के भाषण से होगी।
यूनिवर्सिटी के प्रो. वाइस चांसलर और आइडिया थॉन 6.0 के संरक्षक प्रो. (डॉ.) जी.के. आसेरी भारत के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को आगे बढ़ाने के लिए युवा दिमागों को पोषित करने के महत्व पर प्रकाश डालेंगे। प्रो. (डॉ.) मंजू कौशिक, डिप्टी डायरेक्टर, एमिटी इनोवेशन इनक्यूबेटर और आयोजन अध्यक्ष, आइडिया थॉन 6.0, रचनात्मक समस्या-समाधान और स्टार्टअप विचार को प्रेरित करने के लिए डिजाइन की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यशालाओं और जुड़ाव गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम का अवलोकन करेंगी।
उद्घाटन सत्र को पेरेग्रीन ए टेनॉन ग्रुप कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ब्रिगेडियर सुनील कुमार एनवी संबोधित करेंगे। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शिल्पी आर. पुरोहित, संयुक्त आयुक्त और महाप्रबंधक, जिला उद्योग और वाणिज्य केंद्र, जयपुर, राजस्थान सरकार स्टार्टअप और एमएसएमई को समर्थन देने के लिए सरकार की पहल पर व्याख्यान देंगे।
वी. सरवण, सचिव, विज्ञान विभाग, राजस्थान सरकार सत्र के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य में सतत विकास और आर्थिक वृद्धि को आगे बढ़ाने में नवाचार की भूमिका पर अपना वक्तव्य देंगे। कार्यक्रम में एमिटी स्टूडेंट भव्य और उनकी टीम द्वारा विकसित एक अभिनव एप्लिकेशन एमिवर्स का आधिकारिक शुभारंभ होगा। कार्यक्रम में ओपन इनोवेशन हैकथॉन, बैटल माइंड्स (चेस मास्टर एरिना), चैलेजिंग स्ट्रेटेजिक थिकिंग, आईओटी एक्सपर्ट मुकुल शांडिल्य द्वारा आईओटी पर वर्कशॉप, लर्न एंड बिल्ड, स्टार्टअप बाजार, साइबर और सोशल एवेयरनेस यात्रा (सीएसएवाई 1.0), ब्रांड वॉर्स-मार्केटिंग कैंपेन चैलेंज सहित अन्य एक्टिविटिज का आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक संध्या के आयोजन के साथ होगा।
Comment List