भर्ती परीक्षाओं में अनुपस्थित रहने पर अभ्यर्थियों पर होगी कार्रवाई, ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा होगी ब्लॉक
निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से सूचना देनी होगी
कार्मिक विभाग के अनुसार पहली बार दो परीक्षाओं में अनुपस्थित रहने पर ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) को पुन: सक्रिय करने के लिए 780 रुपए का भुगतान करना होगा।
जयपुर। राज्य की भर्ती परीक्षाओं में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों से शुल्क वसूलने के लिए एक नई व्यवस्था लागू की है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी परिपत्र के अनुसार अगर कोई अभ्यर्थी एक वित्तीय वर्ष में 2 बार भर्ती परीक्षाओं में अनुपस्थित रहता है, तो उसकी ऑनलाइन आवेदन सुविधा को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
कार्मिक विभाग के अनुसार पहली बार दो परीक्षाओं में अनुपस्थित रहने पर ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) को पुन: सक्रिय करने के लिए 780 रुपए का भुगतान करना होगा। दूसरी बार अनुपस्थित रहने पर यह शुल्क 1500 रुपए हो जाएगा। अगर कोई अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहता है, तो उसे परीक्षा की तिथि से एक माह पहले निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से सूचना देनी होगी। ऐसा करने पर उसे उपरोक्त शुल्क से छूट दी जाएगी। इससे पहले सरकार की ओर से एकबारीय पंजीयन प्रणाली लागू की गई थी, जिसके तहत बार-बार आवेदन शुल्क नहीं लिया जाता था, लेकिन इस प्रणाली का दुरुपयोग करते हुए कई अभ्यर्थी बिना योग्यता के आवेदन कर रहे थे और परीक्षा में अनुपस्थित हो रहे थे।

Comment List