आईआईटी बाबा गिरफ्तार : सोशल मीडिया पर दी थी सुसाइड की धमकी, बाबा के पास से मिला गांजा
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की भी मदद दी जा सकती
अभय सिंह इससे पहले महाकुंभ में अपनी अनोखी वेशभूषा और आईआईटी बैकग्राउंड के कारण काफ़ी चर्चित हुआ था। उसे वहां आईआईटी बाबा के नाम से पहचाना जाने लगा।
जयपुर। शिप्रापथ थाना पुलिस ने आईआईटी बाबा के नाम से चर्चित अभय सिंह को हिरासत में ले लिया। अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने की धमकी दी थी, जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस की, तो पता चला कि वह होटल में ठहरा हुआ था। टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में लिया और थाने लाकर पूछताछ की। पुलिस को उसके पास से गांजा और अन्य नशीले पदार्थ मिले हैं।
अभय सिंह इससे पहले महाकुंभ में अपनी अनोखी वेशभूषा और आईआईटी बैकग्राउंड के कारण काफ़ी चर्चित हुआ था। उसे वहां आईआईटी बाबा के नाम से पहचाना जाने लगा। सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स वाले इस बाबा की पोस्ट ने हड़कंप मचा दिया था। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने धमकी क्यों दी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार जरूरत पड़ने पर उसे मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की भी मदद दी जा सकती है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण जयपुर दिगंत आनंद ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि होटल में अभय सिंह नाम का व्यक्ति आत्महत्या का प्रयास कर रहा है। सूचना पर थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां अभय सिंह, निवासी झज्जर, हरियाणा, नशे की हालत में मिला। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने गांजे का नशा किया था और नशे में ही कोई सूचना दी होगी। पुलिस ने उसके पास से 1.50 ग्राम गांजा बरामद कर NDPS एक्ट के तहत जब्त किया। अल्प मात्रा में गांजा मिलने के कारण उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comment List