खण्डार में जेजेएम कार्यों में गड़बड़ी की होगी जांच, जितेन्द्र गोठवाल के उठाए मुद्दे पर कन्हैयालाल ने दिया जांच कराने का आश्वासन
नई पाइपलाइन स्वीकृत कर उसका काम शुरू करवाएंगे
पॉलिटिकल आदमी के चलते यह बिल पास किए गए, इसकी जांच होनी चाहिए। क्या मंत्री नई पाइपलाइन स्वीकृत कर उसका काम शुरू करवाएंगे।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल में खण्डार विधानसभा में जेजेएम कार्यो में स्कैम का मुद्दा उठा। विधायक जितेन्द्र गोठवाल के उठाए मुद्दे पर मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने ऐसे मामलों में जांच कराने का आश्वासन दिया। खंडार विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रश्न में विधायक ने कहा कि 2023 के पहले पहले ठेकेदारों के बिल पास कर दिए गए। पॉलिटिकल आदमी के चलते यह बिल पास किए गए, इसकी जांच होनी चाहिए। क्या मंत्री नई पाइपलाइन स्वीकृत कर उसका काम शुरू करवाएंगे।
मंत्री ने जवाब दिया कि कई जगह से शिकायत आ रही है। घटिया पाइपों को लेकर जो भी जांच होगी। वह जांच करवा ली जाएगी। अगर दोबारा काम करना पड़ गया, तो विभाग के स्तर पर दोबारा पाइपलाइन भी डालेंगे। पूरक सवाल करते हुए गोठवाल ने कहा कि क्या चौथ का बरवाड़ा के बाकी बचे गांव को भी योजना के तहत जोड़ा जाएगा। वंहा 200 फीट पाइप डालना था, वहां 100 फीट ही पाइप डाला गया, जो स्कैम किए गए, क्या उसकी जांच होगी। मंत्री ने कहा कि कुल 252 में से 192 में काम हो गया। बाकी बचे जो है, उनमें भी काम किया जा रहा है। यह जल्द काम कर देंगे, जहां तक शिकायत की बात है, तो शिकायत जो भी सामने आएंगे उनकी जांच करवा ली जाएगी।
Comment List