20 से ज्यादा जिलों में पारा तीस पार, फरवरी में ही सर्दी फुर्र, दिन में तेज धूप के कारण गर्मी का अहसास
बाड़मेर में पारा 33 डिग्री
प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 33 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सबसे कम माउंट आबू में 5.8 डिग्री दर्ज किया गया।
जयपुर। राजस्थान में अब सर्दी का असर धीरे-धीरे कमजोर होता जा रहा है। दिन में तेज धूप के कारण गर्मी का अहसास बढ़ गया है। सुबह-शाम की सर्दी अभी बरकरार है, लेकिन दिन में तापमान लगातार बढ़ने से फरवरी में ही अपे्रल माह जैसी गर्मी का अहसास हो रहा है। इसका असर मंगलवार को प्रदेश के करीब दो दर्जन जिलों में देखने को मिला। राजधानी जयपुर सहित ज्यादातर जिलों में मंगलवार को दिन का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज किया गया। रात का तापमान भी औसत 12 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया।
बाड़मेर में पारा 33 डिग्री
इस बीच प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 33 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सबसे कम माउंट आबू में 5.8 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर सहित अधिकांश शहरों में पारा औसत से 5 डिग्री ऊपर दर्ज होने से दिन में गर्मी महसूस होने लगी है।
अब आगे क्या
मौसम विशेषज्ञों ने अगले चार दिन प्रदेश में इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान जताया है। 15 फरवरी से दिन और गर्म होने तथा सुबह-शाम की भी सर्दी कम होने की संभावना है। जयपुर मौसम केन्द्र ने राजस्थान में 14 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। इस दौरान उत्तर से आने वाली सर्द हवा का प्रभाव रहेगा, जिससे दिन-रात के तापमान में उतार-चढ़ाव होने की संभावना है।
Comment List