माइनिंग सेक्टर में हरियालों राजस्थान में लगेंगे 20 लाख पौधे, फील्ड अधिकारियों को दिए निर्देश
मेजर व माइनर मिनरल की छोटी बड़ी 30 हजार से अधिक माइंस
खान विभाग द्वारा प्रदेश में हरियालो राजस्थान अभियान के दौरान व्यापक वृक्षारोपण, पौधारोपण अभियान चलाते हुए 20 लाख पौधे लगाए जाएंगे
जयपुर। खान विभाग द्वारा प्रदेश में हरियालो राजस्थान अभियान के दौरान व्यापक वृक्षारोपण, पौधारोपण अभियान चलाते हुए 20 लाख पौधे लगाए जाएंगे। विभाग के फील्ड अधिकारियों को मानसून से पहले वृक्षारोपण के लक्ष्य जारी करने के साथ ही पौधारोपण की आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश खान विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी रविकांत ने दे दिए गए हैं। अतिरिक्त निदेशक माइन्स महेश माथुर को राज्यस्तरीय नोडल अधिकारी बनाते हुए फील्ड स्तर पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराने और मोनेटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है। हरियालो राजस्थान अभियान के दौरान वृक्षारोपण/पौधारोपण में माइन्स धारकों, माइनिंग एसोसिएशनों, विभागीय अधिकारियो और बडे़ माइनिंग संस्थानों की सहभागिता तय की जाएगी।
प्रदेश में मेजर व माइनर मिनरल की छोटी बड़ी 30 हजार से अधिक माइंस है। विभागीय अधिकारी माइंस धारकों से समन्वय बनाते हुए पौधारोपण करवायेंगे ताकि वृहद स्तर पर पौधारोपण हो सके। अभियान के दौरान छायादार-फलदार वृक्षों में नीम, बड़, पीपल, आम, शहतूत, शीशम, गुलमोहर, अशोक, जामुन आदि भौगोलिक स्थितियों के अनुसार कम पानी और जल्दी बढ़ने वाले वृक्षों और पौधों को लगाने में प्राथमिकता दी जाएगी। पौधारोपण में खनन क्षेत्रों, खनिज क्षेत्र के रास्तों, आसपास के क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।
Comment List