लिव इन रिलेशनशिप के नाम पर ठगी : महिला ने सगाई कर ऐंठे लाखों के गहने-नकदी
पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस जांच
आरोपी महिला टीना ने खुद को तलाकशुदा बताया और युवक को शादी के लिए प्रपोज किया।
जयपुर। करधनी थाना इलाके में लिव इन रिलेशनशिप के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। मेडिकल लैब में कार्यरत 35 वर्षीय युवक ने आरोप लगाया है कि एक महिला ने पहले प्रेमजाल में फंसाकर सगाई की, फिर शादी का झांसा देकर लाखों रुपए कीमत के जेवर और नकदी हड़प ली। जब शादी की बात आई तो महिला ने मना कर दिया और झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर रुपए ऐंठने का प्रयास किया। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसकी वर्ष 2022 में उसके पास एक युवती नौकरी के लिए बायोडाटा लेकर आई थी, जिसे लैब में काम पर रखा गया। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। आरोपी महिला टीना ने खुद को तलाकशुदा बताया और युवक को शादी के लिए प्रपोज किया। युवक ने भी अपने तलाक की प्रक्रिया चलने की जानकारी दी।
इसके बाद टीना और उसकी मां ने शादी के लिए सहमति जताई और लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के लिए कहा। इसके बाद स्टाम्प पेपर पर दस्तावेज बनवाए और जनवरी 2023 में दोनों परिवारों की मौजूदगी में सगाई कर दी गई। युवक का आरोप है कि इसके बाद मां-बेटी ने पैसों की मांग शुरू कर दी। मई 2025 में 5 लाख रुपए मांगे गए। जब युवक पूरी राशि नहीं दे पाया तो टीना ने शादी से इनकार कर दिया और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी। डर के मारे युवक ने 1 लाख रुपए दिए, फिर भी ब्लैकमेल किया जाता रहा। मां-बेटी ने मिलकर छह लाख रुपए हड़प लिए।

Comment List