जिस राज्य में नियमों का उल्लंघन, वहां आरटीओ कर सकेंगे वाहन का पंजीयन निलंबित

खाटूश्याम जी से ग्वालियर जाते हुए स्लीपर यात्री वाहन यूपी 95-टी- 5127 को बस बॉडी कोड के मानकों का उल्लंघन करने पर जब्त किया था

जिस राज्य में नियमों का उल्लंघन, वहां आरटीओ कर सकेंगे वाहन का पंजीयन निलंबित

जांच के दौरान वाहन में चैसिस के ऊपर तथा सम्पूर्ण फर्श के नीचे लगभग 26 फीट लम्बी, 8 फीट चौड़ी तथा 2 फीट ऊंचाई की सामान ढोने के लिए डिक्की बनी मिली

जयपुर। टूरिस्ट वाहन जिस राज्य में भी नियमों का उल्लंघन करता है तो वहां का जिला परिवहन अधिकारी (आरटीओ) उसका पंजीयन निलंबित कर सकता है। इसको लेकर उच्च न्यायालय ग्वालियर (म.प्र.) की ओर से मोटर वाहन नियमों को स्पष्ट किया गया है। 
जयपुर आरटीओ द्वितीय धर्मेन्द्र चौधरी ने बताया कि उड़नदस्ते ने 1 मई, 2024 को खाटूश्याम जी से ग्वालियर जाते हुए स्लीपर यात्री वाहन यूपी 95-टी- 5127 को बस बॉडी कोड के मानकों का उल्लंघन करने पर जब्त किया था। जांच के दौरान वाहन में चैसिस के ऊपर तथा सम्पूर्ण फर्श के नीचे लगभग 26 फीट लम्बी, 8 फीट चौड़ी तथा 2 फीट ऊंचाई की सामान ढोने के लिए डिक्की बनी मिली। इसके अतिरिक्त वाहन का चैसिस काटकर तथा ओवरहेंग कर पीछे की ओर लगभग 4 फीट लम्बी एवं 8 फीट चौड़ी अतिरिक्त डिक्की बनाई हुई थी। यात्री वाहन में लगे सभी स्लीपरों की निर्धारित लम्बाई से अधिक एवं आपातकालीन गेट भी नहीं थे। इसके बाद जयपुर आरटीओ द्वितीय ने 18 जून को बस का पंजीयन निलंबित कर दिया। इस पर वाहन मालिक महेन्द्र गुप्ता ने बस ग्वालियर में रजिस्टर्ड होने व आरटीओ-द्वितीय की कार्रवाई को गलत बताते हुए कोर्ट में परिवाद दायर किया। जहां कोर्ट ने जयपुर आरटीओ द्वितीय की कार्रवाई को सही मानते हुए वाहन स्वामी की रिवीजन को 27 मई, 2024 को खारिज किया गया।

विभिन्न मांगों को लेकर पर्यटक गाइड करेंगे आंदोलन 
ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर। लोकल एवं स्टेट लेवल स्तर के गाइड अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 3 सितम्बर को शहीद स्मारक में अध्यक्ष धारा सिंह गुर्जर के नेतृत्व में आंदोलन करेंगे। गाइड तिमन चौधरी ने बताया कि पर्यटन सीजन के अलावा पर्यटक गाइड बेरोजगारी झेल रहे हैं। 
वहीं गाइडों की आरटीडीसी होटलों में छूट, रोडवेज बसों में रियायत सहित अन्य मांगें भी हैं। 

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News

पशु चिकित्सक और दलाल 12 हजार की घूस लेते गिरफ्तार पशु चिकित्सक और दलाल 12 हजार की घूस लेते गिरफ्तार
डॉ दिव्यम की मूल पोस्टिंग कुंभलगढ़ के प्रथम श्रेणी चिकित्सालय में है, लेकिन उस पर रीछेड़ पशु चिकित्सा केंद्र का...
दिल्ली विधानसभा चुनाव : बंट सकता है आप का वफादार वोट बैंक, ऑटो वाले इस बार विकल्पों पर कर रहे विचार
जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में जगह-जगह बनाए फूड कोर्ट और पिंक टॉयलेट 
तारागढ़ पर हजरत मीरा साहब के उर्स का झंडा चढ़ा, दरगाह रोशनी से जगमग
जरूरतमंद की मदद ईश्वर पूजा समान है : बिरला
भूखे-प्यासे मारे गए 100 से ज्यादा मजदूर
पुलिस की छापेमार कार्रवाई में जुआ खेलते 10 गिरफ्तार