एसीबी मुख्यालय में नवपदस्थ अधिकारियों के लिए दो-दिवसीय इंडक्शन ट्रेनिंग शुरू, एसीबी डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा की अध्यक्षता में उद्घाटन सत्र आयोजित
जन-सुनवाई तंत्र पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय, जयपुर ने नवपदस्थापित अधिकारियों के लिए दो-दिवसीय परिचय एवं दक्षतावर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय, जयपुर ने नवपदस्थापित अधिकारियों के लिए दो-दिवसीय परिचय एवं दक्षतावर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है। 19 मई 2025, सोमवार को प्रातः 11 बजे, मुख्यालय के प्रथम तल स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में महानिदेशक एसीबी डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा की अध्यक्षता में उद्घाटन सत्र आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य नवदायित्व सँभाल रहे अधिकारियों को एसीबी की कार्यप्रणाली, कानूनी दायरे, तकनीकी अनुसंधान-विधियों तथा प्रक्रिया-उन्मुख जांच-मानकों से अवगत कराना है।
उद्घाटन संबोधन में डॉ. मेहरडा ने भ्रष्टाचार-निरोधक प्रयासों में पारदर्शिता, तत्परता और साक्ष्य-आधारित कार्रवाई की आवश्यकता रेखांकित करते हुए कहा कि “नवीन अधिकारी हमारी पहली पंक्ति हैं; उनकी दक्षता से ही संस्थान की दृढ़ता निर्धारित होती है।” उन्होंने डिजिटल साक्ष्य संग्रह, ट्रैप-कार्यवाही, सतर्कता अभियोजन और जन-सुनवाई तंत्र पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।

Comment List