भारत-पाक तनाव का असर : एयरपोर्ट पर 3 फ्लाइट्स रद्द, अन्य शहरों के लिए उड़ानों का संचालन सामान्य रूप से जारी
अन्य शहरों के लिए उड़ानों का संचालन सामान्य रूप से जारी
भारत-पाक के बीच तनाव का असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ा है।
जयपुर। भारत-पाक के बीच तनाव का असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ा है। जयपुर एयरपोर्ट से तीन फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं। अलायंस एयर की सुबह 8:25 बजे कुल्लू जाने वाली फ्लाइट रद्द कर दी गई। इसके अलावा इंडिगो की सुबह 9:10 बजे और शाम 7:50 बजे चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट्स भी रद्द कर दी गईं। हालांकि, अन्य शहरों के लिए उड़ानों का संचालन सामान्य रूप से जारी है।
दूसरी ओर, वायुसेना द्वारा सुरक्षा कारणों से जोधपुर और किशनगढ़ एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है, जिसके चलते वहां से उड़ान संचालन आज भी बंद है। भारत-पाक तनाव के कारण उत्पन्न सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर वायुसेना ने यह निर्णय लिया है। यात्रियों को अपनी उड़ान से संबंधित नवीनतम जानकारी के लिए एयरलाइंस से संपर्क करने की सलाह दी गई है।
Post Comment
Latest News
18 Dec 2025 13:15:03
दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ अब 1 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। पहले यह फिल्म 25 दिसंबर को...
घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

Comment List