सफाई व्यवस्था के निरीक्षण को निगम आयुक्त रात को उतरे सड़कों पर, बाजार बंद होने के बाद सफाई व्यवस्था मजबूत करने के दिए निर्देश
सफाई कर्मचारियों से भी फीडबैक लिया
शहर की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण करने के लिए नगर निगम हेरिटेज एवं ग्रेटर आयुक्त ने शुक्रवार को रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों से भी फीडबैक लिया
जयपुर। शहर की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण करने के लिए नगर निगम हेरिटेज एवं ग्रेटर आयुक्त ने शुक्रवार को रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों से भी फीडबैक लिया। निगम हेरिटेज आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने चारदीवारी में चांदपोल, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, चौड़ा रास्ता, जौहरी बाजार में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने अधिकारियों को बाजार बंद होने के बाद देर रात में सफाई व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही निगम आयुक्त ने बाजार की मुख्य सड़क से रात 12 बजे बाद कचरा उठवा कर सफाई कराने के निर्देश भी दिए। इस दौरान गैराज शाखा उपायुक्त सरिता मल्होत्रा, अधिशासी अभियंता बलराम मीणा सहित अन्य निगम अधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे।

Comment List