एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय विमानों की गतिविधियों में तेजी, कार्गो और इंटरनेशनल चार्टर विमानों का बढ़ा मूवमेंट
कनेक्टिविटी के हिसाब से महत्वपूर्ण माना जा रहा है
एयरपोर्ट पर एक इंटरनेशनल चार्टर फ्लाइट भी पहुंची, जो बहरीन से रात करीब 11:15 बजे आई थी। यह विमान केवल ईंधन भरने के लिए जयपुर उतरा था।
जयपुर। एयरपोर्ट पर इन दिनों अंतरराष्ट्रीय विमानों की गतिविधियों में तेजी देखी जा रही है। हाल ही में रूस के मॉस्को से आई आईएल-76 श्रेणी का एक कार्गो विमान जयपुर पहुंचा, जिसने नाइट हॉल्ट के बाद सुबह 10:30 बजे म्यांमार की राजधानी नाएप्यीडॉ के लिए उड़ान भरी। यह मूवमेंट कार्गो कनेक्टिविटी के हिसाब से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इसी के साथ जयपुर एयरपोर्ट पर एक इंटरनेशनल चार्टर फ्लाइट भी पहुंची, जो बहरीन से रात करीब 11:15 बजे आई थी। यह विमान केवल ईंधन भरने के लिए जयपुर उतरा था और रात 12 बजे ब्रुनेई के लिए रवाना हो गया। इन दोनों उड़ानों से जयपुर एयरपोर्ट की अंतरराष्ट्रीय उपयोगिता में बढ़ोतरी हो रही है और भविष्य में इसे एक सक्रिय कार्गो और ट्रांजिट हब के रूप में विकसित किए जाने की संभावना और मजबूत हो रही है।

Comment List