अन्तरराष्ट्रीय जाट प्रतिभा सम्मान समारोह, जाट प्रतिभाओं को किया सम्मानित
महिला राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता भी आयोजित
समारोह में सीआईडी में निरीक्षक एवं अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी वर्षा जाखड़, अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुनिता जाखड़ और सीकर की सुनीता सहित कई प्रतिभाओं का सम्मान हुआ।
जयपुर। महाराजा सूरजमल अन्तरराष्ट्रीय जाट प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें जाट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जाट महिला राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम आयोजक वीरेन्द्र चौधरी बताया कि समारोह की अध्यक्षता राजस्थान मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष एचआर कुड़ी ने की जबकि एजुकेशन हब के निदेशक रामनिवास ढाका मुख्य अतिथि, राजेंद्र सिंह चौधरी, शिवभगवान नागा और प्रभाती लाल जाट विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रशासनिक सेवा, न्यायिक सेवा, खेलों के क्षेत्र में राष्ट्रीय, अन्तरराष्ट्रीय पदक विजेता, सामाजिक सरोकारों और अन्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं और भांकरोटा गैस हादसा के देवदूत शेरा चौधरी का भी विशेष सम्मान किया गया। समारोह में सीआईडी में निरीक्षक एवं अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी वर्षा जाखड़, अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुनिता जाखड़ और सीकर की सुनीता सहित कई प्रतिभाओं का सम्मान हुआ।
चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में देश भर से 24 टीमों ने भाग लिया और इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र साफा एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। न्यू हवाई जहाज वाटरपार्क के रामप्रताप पिपलौदा का विशेष सहयोग रहा। संयोजक बंसीलाल ककरालिया, अरविंद भास्कर, चोखा राम बुरड़क, सुनील ढाका, प्रमोद भूकर, रामनारायण चौधरी, पन्नालाल भामू, सुभाष महला सहित बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया। संचालन राजेंद्र बीरड़ा ने किया।
Comment List