पूनिया-राठौड़ ने एसएमएस अस्पताल पहुंचकर बॉडी के इंजीनियर और करौली के दंगे में घायल से की मुलाकात
बीजेपी के दोनों नेताओं ने अलग-अलग टाइम पर की मुलाकात
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के साथ एसएमएस अस्पताल साथ क्यों नहीं पहुंचे राठौड़?
जयपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मंगलवार को दौरे से लौटते हैं सवाई मानसिंह अस्पताल जाकर बॉडी में बुरी तरह पीटा इंजीनियर से मुलाकात की और उनकी स्वास्थ्य की जानकारी वहां मौजूद डाक्टरों से ली इसके साथ ही उन्होंने इंजीनियर से पूरी घटना की जानकारी भी ली है इसके अलावा करौली के दंगों में घायल हुए हैं व्यक्ति से भी सवाई मानसिंह अस्पताल में ही मुलाकात की पूनिया ने यहां भी डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के साथ ही उनकी स्थिति के बारे में पूछा।
वहीं राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने भी सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचकर बाड़ी से कांग्रेस विधायक की बर्बरता व गुंडागर्दी के शिकार हुए AEN हर्षादिपति वाल्मिकि एवं करौली हिंसा में घायल हुए अमित की कुशलक्षेम पूछी और डॉक्टरों से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। राठौड़ ने यहां कहा कि यह तस्वीरें कांग्रेस शासन के जंगलराज को स्वतः ही बयां कर रही है। आज राजस्थान में IPC की जगह गहलोत पैनल कोड (GPC) का शासन है और राज्य में अपराधों के वर्गीकरण के लिए अलग से स्वयं का गहलोत पैनल कोड लागू है। राठौड़ ने कहा कि यक्ष प्रश्न यह है कि किसी की गिरफ्तारी के लिए कितनी चोटें होना जरूरी है, गहलोत पैनल कोड के अंदर इसकी विस्तृत व्याख्या की जाएं तो बेहतर होगा।
लेकिन मुलाकत की तस्वीर देखने के बाद सवाल खड़े होते है कि एक ही दिन बीजेपी नेताओं को अलग-अलग अस्पताल पहुंचने की क्या वजह रही। राजेंद्र राठौड़ के सतीश पुनिया के साथ ना जाकर अलग एसएमएस अस्पताल पहुंचना कई सियासी सवाल खड़े करता है।
Comment List