Cannes Film Festival का हिस्सा बनीं जयपुर की एक्ट्रेस इति आचार्य
77वें वार्षिक कांस फिल्म फेस्टिवल
देश का नाम रोशन करना गर्व की बात है, मैं लकी हूं कि मुझे यह मौका मिला है। यह कांस में मेरा लगातार तीसरा साल है।
जयपुर। फ्रांस में 14 से 25 मई तक चल रहे 77वें वार्षिक कांस फिल्म फेस्टिवल-2024 में जयपुर निवासी एवं पेशे से एक्ट्रेस प्रोड्यूसर इति आचार्य ने लगातार तीसरी बार रेड कारपेट पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस हाई एंड स्टार लोडेड फैशनेबल इवेंट में इति ने अपने देश और भारतीय फिल्म जगत को अंतरराष्टÑीय स्तर पर रिप्रजेंट किया।
कांस में अपने रेड कारपेट लुक के लिए इति ने कैटवॉक कोट्योर का डिजाइनर गाउन पहना, जिसमें वे बेहद ही खूबसूरत दिखी। इस साल के कांस अनुभव पर इति ने कहा कि अच्छा लगता है जब एक टैलेंट इंटरनेशनल लेवल पर अपने देश को रिप्रजेंट करता है। देश का नाम रोशन करना गर्व की बात है, मैं लकी हूं कि मुझे यह मौका मिला है। यह कांस में मेरा लगातार तीसरा साल है। कांस जैसे बड़े और ग्लोबल मंच पर आकर खुद को, परिवार और फैंस को खुशी मिलती है। गौरतलब है कि इस ग्लोबल फिल्म फैशन फेस्टिवल में कियारा, ऐश्वर्या, उर्वशी रौतेला, अदिति राव हैदरी जैसे भारतीय सितारों ने शिरकत कर फैशन ट्रेंड्स को शोकेस किया।

Comment List