इंडिगो एयरलाइन की जयपुर-दिल्ली फ्लाइट रद्द, यात्रियों को हुई परेशानी
यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा
इंडिगो एयरलाइन ने जयपुर से दिल्ली के लिए तीन दिनों (11 से 13 मई) तक विशेष फ्लाइट चलाई थी
जयपुर। इंडिगो एयरलाइन ने जयपुर से दिल्ली के लिए तीन दिनों (11 से 13 मई) तक विशेष फ्लाइट चलाई थी। यह फ्लाइट दोपहर 12:30 बजे जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना होती थी। कल निर्धारित समय पर फ्लाइट का संचालन सुचारू रूप से हुआ था। लेकिन, आज एयरलाइन ने अचानक इस फ्लाइट को रद्द कर दिया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
फ्लाइट में पहले से बुकिंग करा चुके यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था न होने के कारण मुश्किलें बढ़ गईं। एयरलाइन द्वारा फ्लाइट रद्द करने के पीछे के कारणों का अभी तक स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है। यात्रियों ने फ्लाइट रद्द होने पर निराशा जताई है और एयरलाइन से समाधान की मांग की है। यात्रियों का कहना है कि अचानक फ्लाइट रद्द होने से उनकी यात्रा योजनाएं प्रभावित हुई हैं।

Comment List