बढ़ते चारे के कीमतों को नियंत्रणक रने के लिए ठोस फैसले करे सरकार : रामलाल
सरकार चारे की कीमतों को नियंत्रण करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान के पशुपालक दुखी और परेशान है।
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान के पशुपालक दुखी और परेशान है। उनकी परेशानी का मुख्य कारण ये है कि चारे के भाव बढ़ छू रहे है, लेकिन राजस्थान की सरकार चारे की कीमतों को नियंत्रण करने के लिए सरकार कोई ठोस फैसले नहीं कर रही है। किसान इस हालत में पहुंच चुके हैं कि अपने पशुओं को बेचना शुरू कर दिया है, क्योंकि इतना महंगा चारा खिलाकर पशुपालन उनकी आजीविका का आधार नहीं बन सकता।
किसानों की परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार को चारे के भावो को नियंत्रण करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए, ताकि आसानी से पशुपालकों को पशुओं के लिए चारा उपलब्ध हो सके और वह पशुओं को बचाने का काम कर सके। आने वाले समय के अंदर किसानों की स्थिति और भी बिगड़ती हुई दिखाई देगी।
Comment List