पुरातत्व विभाग के कम्पोजिट टिकट में जल्द शामिल होगी ‘जयपुर मेट्रो कला दीर्घा’
पर्यटकों की संख्या में हो बढ़ोतरी
जयपुर मेट्रो कलादीर्घा जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधीन है। इस समय यहां भारतीय स्टूडेंट्स का 10 रुपए, भारतीय पर्यटक का 20 और विदेशी स्टूडेंट्स क 50 और विदेशी पर्यटक का प्रवेश शुल्क 100 रुपए है।
जयपुर। छोटी चौपड़ स्थित जयपुर मेट्रो कलादीर्घा को जल्द ही पुरातत्व विभाग के कम्पोजिट टिकट में शामिल करने की योजना पर कार्य चल रहा है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही पर्यटकों को इस कलादीर्घा की ओर आकर्षित करने के लिए इसकी कवायद की जा रही है। अगर ये योजना सफल रही तो कम्पोजिट टिकट के विक्रय से प्राप्त दैनिक आय का निश्चित/निर्धारित दर पर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को भुगतान दैनिक, साप्ताहिक अथवा मासिक आधार पर किए जाने की योजना है। जयपुर मेट्रो कलादीर्घा जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधीन है। इस समय यहां भारतीय स्टूडेंट्स का 10 रुपए, भारतीय पर्यटक का 20 और विदेशी स्टूडेंट्स क 50 और विदेशी पर्यटक का प्रवेश शुल्क 100 रुपए है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर मेट्रो कलादीर्घा में 101 ऑब्जेक्ट्स, 32 राममाला पेंटिंग्स, 3 सेल्फी प्वाइंट्स हैं। साथ ही बीच में कुण्ड है। इस कलादीर्घा के कम्पोजिट टिकट में शामिल होने से यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में यकीनन बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
9वां टूरिस्ट प्लेस जुड़ेगा कम्पोजिट से
पुरातत्व विभाग के कम्पोजिट टिकट में इस समय आमेर महल, नाहरगढ़ दुर्ग, हवामहल स्मारक, जंतर-मंतर स्मारक, ईसरलाट, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय, सिसोदिया बाग और विद्याधर का बाग शामिल हैं। अगर जयपुर मेट्रो कलादीर्घा को इसमें शामिल किया जाता है तो ये कम्पोजिट टिकट में शामिल होने वाला 9वां टूरिस्ट प्लेस होगा। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर मेट्रो कला दीर्घा में प्रति दिन एवरेज पर्यटकों की संख्या 30 रहती है।

Comment List