रेरा का एक्शन, अनन्या प्रोजेक्ट के पांच फ्लैटों का लिया कब्जा
रेरा की टीम ने पुलिस के सहयोग से बंद फ्लैट का ताला तोड़कर कब्जा लिया ।
राजस्थान रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) ने जमुना डेरी सोडाला स्थित अनन्या प्रोजेक्ट के पांच फ्लैटों का कब्जा लिया है।
जयपुर। राजस्थान रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) ने जमुना डेरी सोडाला स्थित अनन्या प्रोजेक्ट के पांच फ्लैटों का कब्जा लिया है। अथॉरिटी रजिस्टार रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि जमुना डेरी सोडाला स्थित अनन्या प्रोजेक्ट में आवंटियों को प्रोजेक्ट में भूमि मालिकों के हिस्से के फ्लैट आवंटित थे। आवंटियों की ओर से राशि देने के बावजूद भी फ्लैट का कब्जा नहीं मिल पा रहा था। इसके चलते आवंटियों ने रेरा में शिकायत की थी। इसके बाद रेरा ने कई बार भूमि मालिकों को तलब किया, लेकिन भूमि मालिक रेरा में पेश नहीं हुए। इसके बाद गुरुवार को रेरा की टीम ने पुलिस के सहयोग से बंद फ्लैट का ताला तोड़कर कब्जा लिया । अब इन आवंटियों को कब्जा दिलाया जाएगा।

Comment List