जयपुर व्यापार महासंघ ने दीपावली सजावट में विज्ञापन शुल्क छूट के दुरुपयोग पर जताई चिंता

 निगम से कार्रवाई की मांग

जयपुर व्यापार महासंघ ने दीपावली सजावट में विज्ञापन शुल्क छूट के दुरुपयोग पर जताई चिंता

जयपुर व्यापार महासंघ ने प्रशासन से इन पर त्वरित दंडात्मक कार्रवाई करने का आग्रह किया है, जिससे दीपावली पर सामूहिक सजावट का सही उद्देश्य पूरा हो सके और वास्तविक व्यापार मंडल इसका लाभ उठा सकें।

जयपुर। जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल और महामंत्री सुरेश सैनी ने नगर निगम और पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर दीपावली पर बाजारों की सामूहिक सजावट में दिए जाने वाले विज्ञापन शुल्क छूट के दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि दीपावली पर जयपुर के बाजारों की सामूहिक सजावट न केवल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होती है, बल्कि यह विश्वविख्यात है। नगर निगम द्वारा इस सजावट के लिए विज्ञापन शुल्क में छूट दी जाती है, जिससे बाजार व्यापार मंडल सजावट पर आने वाले खर्च की भरपाई कर सके।

निगम को राजस्व की हानि
कार्यकारी अध्यक्ष हरीश केडिया और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र बज ने बताया कि जयपुर के कई क्षेत्रों में, जहां न तो बाजार हैं और न ही कोई व्यापार मंडलए वहां कुछ व्यक्ति और एजेंसियां बड़े-बड़े गेट लगाकर विज्ञापन के माध्यम से लाखों रुपए कमा रही हैं। इससे नगर निगम को राजस्व की हानि हो रही है, यातायात बाधित हो रहा है और वास्तविक व्यापार मंडलों को विज्ञापन का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

अनाधिकृत गेट और विज्ञापनों पर सख्त कार्रवाई की जाए
महासंघ ने नगर निगम से मांग की है कि ऐसे अनाधिकृत गेट और विज्ञापनों पर सख्त कार्रवाई की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि जहां भी सामूहिक सजावट हो रही है वहां बाजार व्यापार मंडल का अस्तित्व हो, जिसकी पुष्टि जयपुर व्यापार महासंघ द्वारा की गई हो या वह रजिस्टर्ड हो।

दंडात्मक कार्रवाई करने का आग्रह 
जयपुर व्यापार महासंघ ने प्रशासन से इन पर त्वरित दंडात्मक कार्रवाई करने का आग्रह किया है, जिससे दीपावली पर सामूहिक सजावट का सही उद्देश्य पूरा हो सके और वास्तविक व्यापार मंडल इसका लाभ उठा सकें।

Read More केवल कागजों में ही चल रहा है स्वच्छ भारत मिशन, सुविधाघर में लग रहा गंदगी का अंबार

Post Comment

Comment List