जेसीटीएसएल कर्मचारियों ने किया डीएलबी मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन, शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई की मांग
एनपीएस के बकाया अंशदान को जमा कराना सहित अन्य मांगें शामिल
जेसीटीएसएल कर्मचारियों ने अपनी लंबित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को डीएलबी परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन जेसीटीएसएल मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष रामकुंवार विश्नोई के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए।
जयपुर। जेसीटीएसएल (जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड) कर्मचारियों ने अपनी लंबित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को डीएलबी परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन जेसीटीएसएल मजदूर कांग्रेस (इंटक) के अध्यक्ष रामकुंवार विश्नोई के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए। कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में नई बसों की खरीद, नई भर्ती, ग्रेच्युटी एक्ट का लाभ, चालकों का मर्जर, निरीक्षण प्रणाली में सुधार, एनपीएस के बकाया अंशदान को जमा कराना सहित अन्य मांगें शामिल हैं। कर्मचारियों का कहना है कि इन मांगों में से कई ऐसी हैं जिनसे प्रबंधन पर किसी प्रकार का अतिरिक्त वित्तीय भार भी नहीं पड़ता, इसके बावजूद समाधान नहीं किया जा रहा।
इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष बाबूलाल न्यांगली ने बताया कि 21 जनवरी को जेसीटीएसएल मुख्यालय पर हुए विरोध प्रदर्शन के बाद चेयरमैन रवि जैन की अध्यक्षता में कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच बैठक हुई थी, लेकिन वार्ता के बावजूद कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते मांगों का समाधान नहीं किया गया तो 4 फरवरी से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की जाएगी। इसके बाद मजबूरन चक्का जाम का निर्णय भी लिया जा सकता है, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कर्मचारियों ने प्रशासन से शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई की मांग की है।

Comment List